Advertisement

सिमरी के 11 सड़क का होगा कायाकल्प, मिला प्रशासनिक अनुमोदन

सिमरी के 11 सड़क का होगा कायाकल्प
Share

-नए अनुरक्षण नीति वर्ष 2018 के तहत होगा कुल 31 किलोमीटर में 11 सड़क का निर्माणा, सिमरी बाजार, काजीपुर से सुंदरपुर मोड़ एवं पुराना भोजपुर सोनवर्षा एवं दुलहपुर सड़क का होगा कायाकल्प

न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर) सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के 31 किलोमीटर के दायरे में कुल 11 सड़को का ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया है। जिसका प्रशासनिक अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है। हाल के ही दिनों में कैबिनेट से जिला के ग्रामीण कार्य प्रमंडल को बड़ी राशि का सौगात दिया है। इन सड़कों का निर्माण नए अनुरक्षण नीति वर्ष 2018 के तहत किया जाना है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अंतर्गत एक नए अवयव के रूप में स्वीकृत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य मद के द्वारा पंच वर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर एवं भविष्य में बाहर होने वाली सभी ग्रामीण सडक के पुननिर्माण नवीनीकरण एवं संचालन कार्य अब 7 वर्षो का किया जाना है।

इस अनुरक्षण अवधि के अंतर्गत 4 वर्ष में निर्मित सड़को पर एक लेयर कालीकरण भी किया जाएगा। वही सिमरी के जिन सडक का प्रशासनिक स्वीकृति मिला है। उसमे  पीएमजीएसवाई के तहत निमौवा पथ जिसकी लंबाई 0.830 किलोमोटर जिसपर 50.580 लाख राशि खर्च किया जाना है।

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या मामले में पति, सास और ससुर को आजीवन कारावास

इसी प्रकार एमएमजीएसयाई के तहत सतफेडवा मार्ग 1.500 किलोमीटर खर्च 103.190 लाख,राजपुर नवरंग राय के डेरा से टोनिया टोला 1.180 किलोमीटर राशि 99.800, राजपुर से मलहचकिया रोड भाया छोटका राजपुर शिवाला 1.750 किलोमीटर खर्च 112.320 लाख, डुमरी भोजपुर रोड से हरिजन टोला तक 0.950 खर्च 56.960 लाख, पुराना भोजपुर सिमरी पथ से सोनवर्षा दुलहपुर पथ लंबाई 6.430 खर्च 456.780 लाख ,दुधारचक से मिशन मोड़ भाया बड़ाका गांव 5.850, सिमरी अस्पताल से हनुमान मंदिर सहित सिमरी बाजार तक मरमती कार्य 0.750 किलोमीटर खर्च 64.810 लाख,डुमरी सहीयार रोड से हरिजन टोला 1.5 किलोमीटर खर्च 104.100 लाख ,काजीपुर मोड़ से सुंदरपुर मोड़ भाया बड़का सिहनपुरा 7.130 किलोमीटर खर्च 498.170 लाख की राशि खर्च कर पथ का नवनिर्माण होना है। इन सड़कों का निर्माण हो जाने से वाहने सरपट सड़क पर दौड़ेगी। ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता ने धीरज कुमार ने बताया की प्रशासनिक मिल गया है जल्द ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *