मामला यूपी से सटे तिलक राय थाना क्षेत्र का है
बक्सर में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मैजिक वाहनों से 13 गोवंश को बरामद किया है। शनिवार को तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र में बड़का राजपुर सिमरी पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन संख्या यूपी 60बीटी 6233 में छह, यूपी 60बीटी 9828 में चार और यूपी 60बीटी 7491 में तीन मवेशी अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे।
बक्सर पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में श्रीरामपुर मोहन छपरा गांव के मुन्ना यादव और सतीश यादव उर्फ मंटू यादव तथा सुल्तानपुर गांव के रिसु कुमार पांडेय शामिल हैं।
कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप
बक्सर थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने बताया कि वाहनों में न केवल क्षमता से अधिक मवेशी लदे थे, बल्कि पशु परिवहन के नियमों का भी घोर उल्लंघन किया गया था। मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था नहीं थी और वाहनों में आवश्यक पैडिंग भी नहीं लगाई गई थी।बरामद किए गए सभी मवेशियों को आदर्श गौशाला, बक्सर में सुरक्षित पहुंचाया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र के पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।
सम्बंधित ख़बरें- पुराने Roster के सहारे चल रहा अस्पताल, मरीजों में उत्पन्न हुई ऊहापोह की स्थिति
Leave a Reply