-यूपी से लाई जा रही थी शराब पटना में डिलीवरी की थी योजना, ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को पुलिस ने बलुआ घाट से उतर जवही दियर के समीप एक इनोवा कार और बाइक से कुल 422 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि पांच तस्कर मौके से फरार हो गए। बरामद की गई शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और इसे पटना में डिलीवर किया जाना था। शराब की खेप इनोवा कार और बाइक के माध्यम से गुप्त तरीके से ले जाई जा रही थी। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से यह तस्करी विफल हो गई। जब्त शराब में प्रचलित ब्रांड ‘8 पीएम’ और ‘आफ्टर डार्क ब्लू’ की बोतलें शामिल हैं, जिनकी बाजार में काफी मांग है। गिरफ्तार तस्करों में एक की पहचान बबलू सिंह के रूप में हुई है, जो बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी गांव का रहने वाला है। अन्य गिरफ्तार तस्करों की पहचान पुलिस कर रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फरार तस्करों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे शराब तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन इस कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता और निगरानी प्रणाली की सफलता स्पष्ट होती है। लगातार हो रही छापेमारी से शराब तस्करों में भय का माहौल बना है। पुलिस ने जब्त शराब, वाहन और अन्य साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी आम जनता से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।














casinowinpot
Casino Winpot, another one promising those big jackpots! Hope their odds are fair! Worth a gamble here: casinowinpot