केशोपुर गांव में दिखा 12 फीट लंबा विशाल अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

Share

12 फीट लंबे अजगर से दहशत, सांसें थामे देखते रहे ग्रामीण, जंगल में छोड़ा गया सांप

बक्सर | बक्सर जिले के केशोपुर गांव में बुधवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बांध के समीप स्थित एक घर में विशाल अजगर दिखाई दिया। दोपहर करीब 12 बजे अचानक घर के पास इतने बड़े सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट थी और उसका वजन 15 किलो से अधिक था। अब तक जिले में पकड़ा गया यह सबसे बड़ा अजगर बताया जा रहा है। घर के आसपास अजगर के दिखाई देने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी प्रसिद्ध सर्प रेस्क्यूअर हरिओम चौबे को दी। सूचना मिलते ही हरिओम चौबे मौके पर पहुंचे और पूरी सतर्कता व सावधानी के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अजगर के विशाल आकार और उसकी ताकत को देखते हुए रेस्क्यू के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरती गई।

एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू

रेस्क्यू के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सभी लोग सांसें थामे पूरे अभियान को देखते रहे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प रेस्क्यूअर ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद वन्यजीव संरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उसे जंगल क्षेत्र में छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के बाद सर्प रेस्क्यूअर हरिओम चौबे ने बताया कि पकड़ा गया अजगर बेहद शक्तिशाली प्रजाति का था। उन्होंने कहा कि इस आकार का अजगर आसानी से कुत्ते, हिरण या बछड़े को अपना शिकार बना सकता है। इतना ही नहीं, यह छोटे बच्चों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यही कारण है कि ऐसे सांप के दिखाई देने पर आम लोगों को खुद कुछ करने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों को सूचना देनी चाहिए।

बक्सर में मिला अब तक का सबसे लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत
उन्होंने आगे बताया कि अजगर दुनिया के सबसे लंबे और ताकतवर सांपों में गिने जाते हैं। सामान्यतः अजगर की लंबाई 25 से 30 फीट तक हो सकती है। बक्सर जिले के गंगा तटीय इलाकों में अजगर अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन केशोपुर गांव में रेस्क्यू किया गया यह अजगर अब तक जिले में मिला सबसे लंबा सांप माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *