Advertisement

2 Km लंबा मानव श्रृंखला लगाकर Rajpur MLA के वादाखिलाफी का हुआ विरोध

मानव श्रृंखला लगाकर Rajpur MLA के वादाखिलाफी का हुआ विरोध
Share
-ग्रामीणों ने कहा; चुनाव के दौरान सड़क निर्माण को लेकर किए थे वादा अबतक पूरा नहीं,सोनकी पुल से चुआड़ तक नहीं बना है सड़क, बरसात में होता है दिक्कत

न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर) जिला में विकास एवं जागरूकता को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था। पहली बार सड़क निर्माण को लेकर मानव श्रृंखला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मामला राजपुर विधानसभा का है। रविवार को सोनकी पुल से चुआड़ तक जाने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नहीं होने से लंबी मानव श्रृंखला लगाकर स्थानीय विधायक विश्वनाथ राम के वादाखिलाफी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान राजपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांव के लोग शामिल थे। वही इस मानव श्रृंखला की अध्यक्षता मुखिया इंदल सिंह ने किया। मुखिया ने कहा कि विधायक के द्वारा अटाव, कसियां, कंझरुआ एवं कोरानसराय क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के साथ पक्षपात किया जा रहा है। चुनाव के दौरान विधायक के द्वारा सोनकी पुल से चुआड़ तक सड़क निर्माण करने के लिए ग्रामीणों से वादा किया गया था। यह इलाका महादलित का है।

यह भी पढ़ें: बक्सर पत्रकार संघ द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

उसके बावजूद भी आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी इस पथ का निर्माण नहीं हो सका। विधायक के वादा खिलाफी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मानव श्रृंखला में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान विधायक का जमकर विरोध होगा। कोई ग्रामीणों में भी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस वादा खिलाफी का चुनाव में जमकर हम लोग विरोध करेंगे।

आजादी के बाद से चुआड़ को नहीं हुआ सड़क नसीब
आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद भी सोनकी पुल से चुआड़ तक सड़क नहीं बना है। ग्रामीण रामजी ने कहा कि चुआड़ के बच्चे रास्ता नहीं होने के कारण पढ़ाई करने के लिए कंझरुआ जाते है। आगे कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत प्रसव के दौरान ग्रामीण महिलाओं को होता था। पूरे दो किलोमीटर चारपाई पर टांगकर महिला को मुख्यमार्ग तक लाया जाता था। इस प्रकिया में कई महिला का मौत भी हो गया है।

यही नहीं बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तत्कालीन विधायक को इसी सड़क निर्माण को लेकर विरोध कर विश्वनाथ राम को वोट देकर जिताया गया कि इनके द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा। लेकिन विधायक को जनता की समस्या से कोई सरोकार तक नहीं है।

विडिओ के माध्यम से देखे खबर —–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *