Advertisement

मुर्गी के दाना की आड़ में शराब की बड़ी खेप का पर्दाफास

A huge consignment of liquor hidden under the guise of chicken feed was exposed
Share

-ट्रक में बने तैखाने से 4 हजार 662 लीटर शराब बरामद,तस्कर गिरफ्तार

– चंडीगढ़ से शराब की खेप को दरभंगा में करना था डिलेवरी

BUXAR : बिहार में शराबबंदी को लेकर उत्पाद एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के द्वारा चिन्हित स्थलों एवं बोर्डर इलाको में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 फ्लाईओवर के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। तस्करी की तरकीब ऐसी की पुलिस ने भी दांतों तले उंगलियां दबा ली। मुर्गी चारे के दानों से भरी बोरियों के भीतर बड़ा तहखाना बनाकर 4,662 लीटर अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से लाई रही थी। इस मामले में पुलिस ने चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब चंडीगढ़ से चला था जिसकी डिलीवरी दरभंगा में होनी थी, लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही अनुमंडल पुलिस ने तस्करों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थी एक तहखाना बने ट्रक में भारी मात्रा में लदी शराब क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और सीआई श्रीनाथ कुमार के नेतृत्व में नया भोजपुर थाने की एक टीम तैयार की गई।एसपी के निर्देशन में तैयार टीम ने फोरलेन पर हर आने जाने वाले वाहन की बारीकी जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को बोरे से लदा ट्रक आरजे 04 जीए 4409 आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन को रुकवाया तो ट्रक चालक ने बताया कि वाहन में मुर्गियों के चारे का दाना लदा हुआ है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जब वाहन की गहन जांच की पता चला कि बोरियों की कई परत के नीचे तहखाने में शराब की कई पेटियां लदी हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को थाने ले आई। पकड़े गए चालक की पहचान स्वरूपा राम पिता अमेदा राम ग्राम रेवाली पोस्ट सिंगोदिया, थाना नगाना जिला बाड़मेर के रूप में हुई है।

कहते है एसपी :-शराब को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की सभी वाहनों का जांच करें। क्षेत्र में गस्ती बढाए एवं सभी चौकीदार को निर्देश दिया गया है की क्षेत्र में जहां पर भी शराब की बिक्री हो रही है उसकी सुचना त्वरित अपने थानेदार को दे । नया भोजपुर में शराब बड़ी आसानी से टीम के द्वारा शराब बरामद किया गया। कार्य सराहनीय है।-शुभम आर्या -एसपी बक्सर

सम्बंधित ख़बरें- भू-अर्जन के लिए राशि उपलब्ध कराने के बाद भी अधर में लटका डुमरांव Bypass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *