-बैठक में विकास के योजनाओ पर हुआ चर्चा, शिक्षा एवं श्रम विभाग पर जनप्रतिनिधियों ने उठाया आवाज
बक्सर (डुमरांव) : गुरुवार को डुमरांव प्रखण्ड स्थित सभागार कक्ष में प्रमुख अनूपमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति का बैठक आयोजित किया गया था। बैठक का संचालन बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने किया। बैठक का आयोजन पूरे 5 महीना के बाद हुआ है। पंचायत समिति के आयोजित इस बैठक में प्रखंड पंचायत विकास के कार्यों पर चर्चा किया गया। जिसमे केंद्र सरकार के 15 वी वित्त एवं राज्य के षष्टम वित्त के टाइड एवं अनटाइड योजना के बारे में भी चर्चा किया गया।
जिसमें बीडीओ ने बताया कि इनदोनो मद से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर खेल मैदान, सड़क, नाली-गली, पुस्तकालय शवदाह गृह का निर्माण होगा। वही एफसीआई गोदाम परिसर में शौचालय का भी निर्माण होगा। साथ ही प्रखंड परिसर में वाटर कूलर भी लगेगा। बताया गया कि 28 फरवरी तक योजनाओं को लेकर पोर्टल पर अपलोड भी करना था ताकि वर्तमान वित्तीय वर्ष की राशि विभाग के द्वारा समिति के खाते में डाली जा सके।
बैठक की शुरुआत शिक्षा विभाग के योजनाओ से शुरू किया गया। इस दौरान सोवा पंचायत के बीडीसी मनोज प्रसाद के द्वारा कहा गया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण परिवेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को बहाल किया गया तमाम प्रकार की सुविधा भी दी जा रही है। उसके बावजूद भी शिक्षा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है।
सरकारी विद्यालय में पढ़ने जा रहे बच्चों को शिक्षकों के द्वारा गृह कार्य तक नहीं दिया जाता है। जबकि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सरकार अच्छी खासी वेतन भी दे रही है। बीडीसी ने सदन में कहा कि महीने में दो बार टीम गठित कर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का जांच किया जाए जिसमें प्रमुखता के आधार पर शिक्षा के गुणवत्ता को परखा जाए। वहीं नंदन पंचायत के मुखिया राम जी यादव ने कहा कि विद्यालय में किस मद से विकास के कार्य हो रहे हैं। इसकी जानकारी पंचायत को भी उपलब्ध होनी चाहिए ताकि पीडीआई इंडेक्स पर उसको अपलोड किया जा सके।
वही मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाई को लेकर आवाज उठाए। इस दौरान प्रमुख ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाए एक रोस्टर बनाकर महीने में दो बार विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई गई विषय बिंदुओं पर चर्चा किया जाए एवं गुणवत्ता को भी देखा जाए इस दौरान कोई भी शिक्षक अपने कार्य के प्रति लापरवाही करते हैं।
यह भी पढ़ें: विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त
उन पर उचित कार्रवाई भी किया जाए। वही श्रम विभाग में श्रमिकों के निबंधन एवं सम्बंधित योजना को लेकर मुखिया इंदल सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाया। कहा कि इस विभाग की अधिकारी पिछले छह माह से कार्यलय नहीं आ रही है। योजना का लाभ कैसे लाभुक को मिलेगा। दो दिन कार्यलय में बैठने एवं पंचायत में शिविर लगाने का भी आदेश दिया गया। आयोजित बैठक में विपक्ष खेमा बैठक पर सवाल खडा करते हुए कहा कि जब प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी छीन गई है, तो किस हैसियत से बैठक बुलाई गई है। हालांकि बाद में विकास के सवाल पर सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बताते चले कि 8 अक्टूबर 2024 को प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास आया था।
जिसको न्यायालय ने ही स्थगित कर दिया है। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने कहा कि विभाग के आदेश पर बैठक बुलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि द्वितीय अविश्वास का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मामले में आदेश आते ही माननीय न्यायालय के आदेश का मजबूती के साथ पालन किया जाएगा। इस दौरान सांख्यकी पदाधिकारी श्री निवास सिंह,बीपीआरओ रोहणी कुमारी, जेई चंदन कुमार,मुखिया विभा देवी,प्रभावती देवी,इंदल सिंह,देवेंद्र सिंह,असगर अली, धुंमुन सिंह ,भरत तिवारी भी उपस्थित थे।
Leave a Reply