न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई। मृतक की पहचान रोहतास जिले के ससाड़ी गांव निवासी शिव कुमार (पिता नथुनी पासवान) के रूप में हुई है। वह अपनी ससुराल कुलमनपुर (थाना वासुदेवा) में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। यह विवाह ब्रह्मपुर स्थित बाचा ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर में संपन्न हुआ था।
शादी के बाद शाम को जब सभी लोग ऑटो से वापस कुलमनपुर लौट रहे थे, तभी वसंतपुर गांव के पास यह हादसा हो गया। मृतक के ससुर सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि तेज रफ्तार से पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ऑटो के काफी नजदीक से गुजर गई। इस दौरान ऑटो की साइड सीट पर बैठे शिव कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में उन्हें चौगाईं सीएचसी ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। शिव कुमार अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी, बेटियाँ और ससुराल पक्ष के लोग सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि शिव कुमार पंजाब के लुधियाना में किसी फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी एक बेटी बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी और वे उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे। शादी में शामिल होने के लिए वह करीब पंद्रह दिन पहले ही गांव लौटे थे, लेकिन यह यात्रा उनकी जिंदगी की अंतिम यात्रा साबित हुई।
मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर की पहचान में जुटी हुई है। वहीं, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।














rajajoycasino
Anyone tried rajajoycasino? It looks pretty promising! The signup bonus is decent and the games are varied! Here is the link for you to check rajajoycasino