Advertisement

बलिया में हाईटेंशन तार गिरने से शिक्षक की दर्दनाक मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

Share

एक माह पूर्व ही लगी की नौकरी,परिजनों ने विधुत कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप

न्यूज 11 बिहार | बक्सर

बलिया जिले के भरौली स्थित माईटेक कान्वेंट स्कूल के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय शिक्षक मनीष कुमार सिंह की मौत हो गई। बिहार के बक्सर जिला स्थित सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली ग्राम निवासी मनीष सिंह स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, उसी दौरान स्कूल गेट के पास अचानक 10 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार उनके ऊपर गिर पड़ा। तेज विद्युत प्रवाह के कारण मनीष मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना के समय स्कूल परिसर से बच्चे निकल चुके थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मनीष कुमार सिंह ने महज एक महीने पहले ही माईटेक कान्वेंट स्कूल में नौकरी ज्वाइन की थी। इससे पहले वे बक्सर के निजी स्कूलों में पढ़ाते थे। बलिया में नौकरी मिलने पर वे मारुति कॉलोनी में अपने बड़े भाई के साथ रह रहे थे। मृतक के पिता रघुवंश सिंह ने हादसे के लिए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने पहले भी कई बार जर्जर तारों की शिकायत की थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।घटना के बाद गांव और विद्यालय दोनों जगह शोक की लहर है। सहकर्मी शिक्षक, छात्र और अभिभावक इस हादसे से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *