Advertisement

दो वर्षीय बच्चे की बस के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

Crowd gathered on Dumraon Bikramganj road
Share

-अपनी माँ के साथ चौसा मामा के गाँव से लौट रहा था परिवार, मुकुंदपुर के समीप हुआ घटना

-माँ के साथ बस से उतरने के दौराना दो वर्षीय पुत्र की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

बक्सर (नावानगर) बासुदेवा थाना क्षेत्र के डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर मुकुंदडेरा गांव के समीप एक मासूम की मौत बस के चपेट में आने से हो गई। घटना थाना क्षेत्र के मुकुंदडेरा गांव के समीप हुआ है। जिसमे मुकुंदपुर गाँव निवासी सुनील कुमार राय के दो वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार की मौत बस के चपेट में आने से हो गई। मृतक मासूम अपनी मां के साथ अपनी नानी गांव चौसा से अपने मामा के साथ आ रहा था। वही मृतक का मामा कोरानसराय बाजार में किसी काम से उतर गया था। वही मृतक की मां अपने दोनों बच्चों के साथ अपने गांव मुकुंदडेरा उतर रही थी। जिसमें एक बच्चा मृतक की मां के गोद में था। वही मृतक और मां के उतरने के बाद बस चल पड़ी। जिसके चपेट में मासूम आ गया।जहां उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मृतक मासूम का मामा कोरानसराय से टेम्पो से आ रहा था।जहां उसने अपने भांजा को देखा तो घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।

आनन फानन में मृतक की मां और मामा ने मृतक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।इसकी पुष्टि करते बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर बस के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है।वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कागजी कार्रवाई को जा रही है।वही दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। साथ ही मृतक के परिजनों द्वारा खबर लिखे जाने तक डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया गया था। मौके में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के सूझ-बुझ के बाद जाम को हटाया गया।

सम्बंधित ख़बरें- प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियो पर रहेगा CM का विशेष नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *