पड़ोसी से विवाद बना वजह,गुस्से में आकर युवक ने हथियार लेकर लोगों को धमकाया
गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ में हुआ खुलासा
न्यूज 11 बिहार | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने देसी कट्टा लहराकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान महदह गांव निवासी अंगद यादव, पुत्र बलि यादव के रूप में हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, अंगद यादव का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर वह गुस्से में आकर घर से देसी कट्टा लेकर बाहर आया और लोगों को डराने-धमकाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल चौकी प्रभारी गुड्डू चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव की घेराबंदी की और कुछ ही देर में आरोपी को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में अंगद यादव ने स्वीकार किया कि पड़ोसी से हुए झगड़े के दौरान वह आपा खो बैठा था और डराने के उद्देश्य से हथियार लेकर बाहर आया था। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आए। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस संभावना की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह का हाथ तो नहीं है। मुफस्सिल चौकी प्रभारी गुड्डू चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को हथियार के बल पर दहशत फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।













8143com
Hey, just checked out 8143com and it’s pretty slick! A decent place to kick back and maybe get lucky. Worth a look definitely! 8143com