Advertisement

डुमरांव के वार्ड संख्या 2 में “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम आयोजित, नागरिकों ने खुलकर रखीं समस्याएं

डुमरांव के वार्ड संख्या 2 में "आपका शहर आपकी बात" कार्यक्रम आयोजित
Share

न्यूज़11 बिहार | बक्सर
नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार डुमरांव नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र, पुराना भोजपुर के वार्ड संख्या 2 में मंगलवार को “आपका शहर आपकी बात” जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए और नगर परिषद से जुड़ी समस्याओं को खुलकर अधिकारियों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने की। साथ ही सिटी मैनेजर स्तुति सिन्हा, स्वच्छता पदाधिकारी राजीव कुमार,चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


होल्डिंग टैक्स पर नागरिकों ने जताई आपत्ति

कार्यक्रम की शुरुआत में नागरिकों ने होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि वर्ष 2020 में वे ग्रामीण पंचायत से शहरी क्षेत्र में शामिल हुए, परंतु इसकी जानकारी उन्हें समय पर नहीं दी गई। जब 2023 में नगर परिषद का चुनाव हुआ, तब जाकर उन्हें यह जानकारी मिली। नागरिकों ने स्पष्ट किया कि वे 2023 से ही होल्डिंग टैक्स देंगे।

इस पर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि इस शिकायत को नगर परिषद की बोर्ड बैठक में रखा गया है। एक विस्तृत प्रोसिडिंग तैयार कर विभाग को भेजा गया है। विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


स्ट्रीट लाइट और अंधेरे की समस्या

जन संवाद में एक बड़ी समस्या के रूप में स्ट्रीट लाइट की कमी को उठाया गया। नागरिकों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शामिल हुए साढ़े तीन वर्ष बीत गए, लेकिन आज तक गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है, जिससे अंधेरा छा जाता है और असुविधा होती है। ईओ मनीष कुमार ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


महिलाओं ने सार्वजनिक शौचालय की मांग उठाई

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने सार्वजनिक शौचालय और महिला यूरिनल की मांग की। महिलाओं ने बताया कि शहरी क्षेत्र में महिला-सुलभ सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती है। अधिकारियों ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।


जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुएं का होगा जीर्णोद्धार

जन संवाद में पुराने कुएं के जीर्णोद्धार की मांग भी सामने आई। ईओ मनीष कुमार ने इस मुद्दे को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए मौके पर ही कर्मियों को मापी कर कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत चयनित कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा।


नल-जल योजना की हालत बेहद खराब

वार्ड संख्या 2 के नागरिकों ने नल-जल योजना की बदहाल स्थिति को सबसे गंभीर समस्या बताया। लोगों का कहना था कि पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज है और गर्मियों में समय पर पानी नहीं मिल रहा, जिससे भारी कठिनाई हो रही है। ईओ ने पाइपलाइन की मरम्मत के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए।


जनता रही सक्रिय, समस्याएं हुईं कलमबंद

कार्यक्रम के दौरान विस्तारित क्षेत्र के वार्ड 2 की जनता सक्रिय रूप से अपनी समस्याएं रखती नजर आई। सभी समस्याओं को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और उन्हें लिखित रूप में दर्ज किया गया। ईओ मनीष कुमार ने कहा कि इन समस्याओं को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन किया जाएगा।

ईओ मनीष कुमार ने कहा
“विभाग के निर्देश पर शहर में शामिल विस्तारित क्षेत्रों में ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है। प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।”



यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में क्या खाएं और क्या न खाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *