-घटना कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव का है
न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर) कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव स्थित अनुसूचित बस्ती के प्राथमिक विद्यालय के समीप ट्रांसफार्मर से उपन्न विधुत धारा की चपेट में आने एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही गाँव में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया इंदल सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए। इसके साथ ही स्थानीय थाना को इस घटना के सम्बंध में जानकारी भी दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्थानीय गाँव के निवासी मंटू सिंह उर्फ झब्बू सिंह,पिता- स्व. श्यामनारायण सिंह था। घटना के दरम्यान मृतक अनुसूचित जाती टोला प्राथमिक विद्यालय के समीप किसी कार्यवश पहुँचा था। तभी पास के ट्रांसफार्मर पर लगे धारा प्रवाहित हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें: प्लाई व्यवसायी ने पंखा में फंदा लगाकर किया आत्महत्या
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मंटू सिंह की दो पुत्री और एक पुत्र है। इस घटना पर मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की, साथ ही उन्होंने इसे बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया।
उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलता है तो ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Leave a Reply