Advertisement

बिना Permit कुंभ यात्रा कराने वाले नाविकों पर कार्रवाई

बिना परमिट कुंभ यात्रा कराने वाले नाविकों पर कार्रवाई
Share

बक्सर से प्रयागराज बिना Permit नाव से जा रहे श्रद्धालु, प्रशासन ने दी चेतावनी

बक्सर | बक्सर जिला प्रशासन ने गंगा नदी के रास्ते श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने वाली बिना Permit अवैध नाव सेवाओं पर रोक लगा दी है। प्रशासन को जानकारी मिली है कि कुछ नाविक प्रति व्यक्ति 2500 रुपए में पांच दिन की यात्रा का वादा कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न तो उनकी तरफ से और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की तरफ से इस तरह की कोई अनुमति दी गई है। प्रशासन के अनुसार इतनी लंबी नाव यात्रा यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकती है। नावों में लाइफ जैकेट जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। इसके अलावा नावों की क्षमता से अधिक यात्री बिठाने का भी खतरा है। इन कारणों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

अवैध यात्रा आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर ने नगर परिषद, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्हें प्रयागराज जाने वाली नावों पर नजर रखने और उन्हें रोकने का आदेश दिया है। अवैध यात्रा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहाज घाट के संवेदक को भी ऐसी किसी भी यात्रा की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की कुछ दिन पहले बक्सर से आठ लोग नाव माध्यम से कुंभ स्नान कर लौटे है। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि यह सब के लिए संभव नहीं है। उनके स्नान कर लौटने के बाद बहुत सारे नाविक नाव से श्रद्धालुओं को कुंभ यात्रा कराने को लेकर प्रति व्यक्ति 2500 रुपए का किराया तय कर दिया है। जिस पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त हुआ है। ऐसे नाविकों पर करवाई करने का आदेश भी दे दिए है।

सम्बंधित ख़बरें- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार-बोलेरो में टक्कर एक की मौत, 4 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *