परिमार्जन प्लस में सिमरी अंचल कार्यालय की स्थिति काफी संतोषजनक
बक्सर(डुमरांव) शुक्रवार को अपर समाहर्ता के द्वारा सिमरी अंचल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सीओ भगवती शंकर पाण्डेय , राजस्व अधिकारी एवं सभी कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान राजस्व विभाग के द्वारा प्राथमिकता वाले कार्यों के अद्यतन स्थिति का एडीएम अनुपम सिंह के द्वारा समीक्षा किया गया। सबसे पहले अभियान बसेरा 2 का समीक्षा हुआ। जिसमे हल्का दुल्लहपुर, डुमरी, राजापुर, पड़री, राजपुर परसनपाह, ढकाईच, गगौली एवं नियाजीपुर में पर्चा वितरण के बिन्दु पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जिसको लेकर सीओ सिमरी को एडीएम ने निर्देश दिया की 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले हल्का कर्मचारी से कारण पृच्छा प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इसके बाद एडीएम के द्वारा दाखिल-खारिज का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे पाया गया कि कुल 27 मामले 75 दिनों से अधिक दिनों तक लंबित है तथा 11 मामले 35 दिनों से अधिक लंबित है। एडीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करेंगे।
भू-लगान निरीक्षण के क्रम में विभाग द्वारा माह फरवरी में निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत के विरुद्ध वसूली मात्र 20 प्रतिशत की गई है। जिसपर एडीएम ने खेद भी व्यक्त किया गया। परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में एडीएम को अंचल में आए आवेदनों का का कार्य लगभग निष्पादन किया हुआ मिला। जिसपर ADM ने संतोष व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को BJP के नेता व समाजसेवी ने दी बधाई
Leave a Reply