न्यूज़ 11 बिहार। बक्सर
डुमरांव नगर परिषद द्वारा नगर के दो प्रमुख मार्गों पर बिना पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इनमें पूर्वी रेलवे गुमटी से डीके कॉलेज होते हुए फोर लेन सड़क तक और पश्चिम गुमटी से एसडीएम आवास होते हुए मुख्य सड़क तक नाली निर्माण शामिल था।
इस पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने आपत्ति जताते हुए नगर परिषद के ईओ को पत्र लिखकर निर्माण कार्य के लिए पहले एनओसी लेने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में नगर परिषद द्वारा पथ निर्माण विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए औपचारिक पत्र प्रेषित किया गया।
विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने दोनों परियोजनाओं के लिए विधिवत एनओसी जारी कर दिया है। अब दोनों नाली निर्माण कार्यों को विभागीय अनुमति मिलने के बाद बिना किसी अड़चन के पूरा कराया जा सकेगा।
वहीं दूसरी ओर, पुराना भोजपुर-सिमरी मार्ग पर बन रहे नाले के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इसका कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हालिया प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर-सिमरी मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की योजना को स्वीकृति दे दी है। इस योजना का टेंडर प्रक्रिया फिलहाल अंतिम चरण में है और कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
इस कारण पथ निर्माण विभाग ने निर्देश जारी कर उक्त मार्ग पर किसी प्रकार का अन्य निर्माण कार्य न करने को कहा है, ताकि प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। अधिकारियों के अनुसार, चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद आवश्यकतानुसार नाला निर्माण की योजना बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Benefits of Dates: खाली पेट खजूर खाएं, गंभीर से गंभीर बीमारियां से छुटकारा पाएं














calientemx
Buscando info sobre Caliente MX? Aquí encuentras todo en un solo lugar. Opiniones, tips, y más. Me sirvió un montón! Denle una mirada a calientemx.