-चक्की थाना: इससे पूर्व पंडितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कराया प्रेवश, पुलिस भवन निगम के द्वारा 5 करोड़ की लागत से डेढ़ वर्ष में तैयार किया गया है नए भवन को, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा चक्की का नया थाना
बक्सर (चक्की) अनुमण्डल के चक्की थाना का नवनिर्मित भवन का सीएम के द्वारा लोकार्पण करने के बाद सोमावर को एसपी शुभम आर्या एवं एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के द्वारा इसका विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया। थाना के नए भवन में प्रवेश से पूर्व थनाध्यक्ष के द्वारा पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। इस दौरान चक्की थाना क्षेत्र के सैकड़ो प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। जानकारी हो कि पिछले चार दशक से किराए एवं झोपड़ी में संचालित चक्की थाना का नया भवन मिल गया है।
लगभग 5 करोड़् की लागत से नए थाना भवन का निर्माण कार्य बिहार पुलिस भवन निगम के माध्यम से किया गया है। नए थाना भवन में एक ही कैंपस में थाना कार्यालय, महिला व पुरुष हाजत, मालखाना, वायरलेस कक्ष, थानाध्यक्ष कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष और मीटिग हाल की सुविधा उपलब्ध है। थाना का निर्माण प्रखण्ड कार्यलय परिसर के अंदर किया गया है।
-सुपर मॉडल थाना का भवन जी प्लस-4 है
एसपी शुभम आर्या ने कहा कि भवन जी प्लस-4 है। भवन 326 लंबा व 200 मीटर चौड़ा है। नवनिर्मित इस मॉडल थाना में दो अलग अलग भवन है। प्रकाश के लिए परिसर के अंदर हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था है। इन सभी कार्यो पर विभाग ने लगभग 5 करोड़ खर्च किया है। नये भवन के आसपास पेड़ पौधे लगाकर ग्रीन जोन बनाया जायेगा। भवन का निर्माण हो जाने से पुलिसिंग कार्य भी बेहतर होगा।
-सीसीटीएनएस एवं सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा नया भवन
भवन के निर्माण के बाद सुरक्षा एवं आधुनिकता के दृष्टिकोण से इसमे सीसीटीएनएस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा का भी व्यवस्था किया जाएगा। जिससे पुलिस कार्य भी स्मार्ट रहेगा। दर्ज एफआईआर सहित अन्य पुलिस मामले ऑनलाइन हो जाएंगे। जिससे आम पब्लिक भी अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकता है।
सम्बंधित ख़बरें- दुःखद: बगीचे में फंदे से लटका मिला किशोर का शव
Leave a Reply