न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहियापुर गांव में दिनदहाड़े हुई गोलीकांड की घटना के सात दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह, ब्रह्मपुर विधायक और अन्य जिलों से आए राजद विधायक शामिल थे। हालांकि, इस दौरान पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नेताओं से तीखे सवाल किए।
पीड़ित परिवार के एक युवक ने सांसद से कहा, आप चुनाव के दौरान हमारे दरवाजे पर आए तक नहीं, लेकिन दूसरे पक्ष के यहां जाते हैं। क्या हम वोट नहीं करते? इस सवाल ने मौके पर मौजूद नेताओं को असहज कर दिया। सांसद सुधाकर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि घटना के दिन कांग्रेस के स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे और अब राजद प्रतिनिधिमंडल पटना से आकर हालात का जायजा ले रहा है।
अपराध की घटनाओं पर उठे सवाल
पत्रकारों ने जब सांसद से सवाल किया कि चौसा में राजद युवा नेता अर्जुन यादव की हत्या के बाद पार्टी के नेताओं ने सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन अहियापुर की घटना जिसमें दिनदहाड़े पांच लोगों को गोली मारी गई, जिसमें तीन की मौत हो गई, उस पर पार्टी अब तक खामोश क्यों रही, तो सांसद ने सफाई दी। सुधाकर सिंह ने कहा, पिछले तीन दिनों में जिस तरह से जिले में अपराध बेलगाम हुए हैं, उसे लेकर अब राजद सड़क पर उतरेगा। हम सदन से लेकर लिखित रूप में सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि अपराध पर लगाम लगे।
न्याय की उम्मीद में पीड़ित परिवार
मृतकों में शामिल एक परिवार के सदस्य अजित कुमार ने बताया कि सांसद ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखना यह है कि वह वास्तव में क्या कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा, इस दुख की घड़ी में नेता आए हैं, लेकिन न्याय तभी मिलेगा जब अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। घटना के सात दिन बाद नेताओं की सक्रियता और स्थानीय जनता की नाराजगी यह साफ कर रही है कि लोग अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं। जिला प्रशासन और सरकार पर अपराध पर नियंत्रण के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है।













manalobetcasino
Been playing at Manalobetcasino and I gotta say, I’m impressed. Good selection of games and the bonuses are pretty sweet. Time to win big on manalobetcasino.