न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बिहार के बक्सर जिले स्थित राजपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुए ट्रिपल हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार दोपहर इस हृदयविदारक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद के पहुंचते ही पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चियां फूट-फूट कर रोने लगीं और न्याय की गुहार लगाते हुए उनके पैरों में गिर गईं। बच्चियों की हालत इतनी खराब थी कि वे बार-बार बेहोश हो रही थीं। यह दृश्य देख पप्पू यादव भी भावुक हो गए।
सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं होती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन बेटियों की शादी वे एक पिता की तरह करेंगे। उन्होंने इस हत्याकांड को नरसंहार बताते हुए कहा कि यह घटना जलियांवाला बाग से भी ज्यादा विभत्स है। सांसद ने पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव और मनोज यादव के नाम सामने आने पर कहा कि वे पहले भी ऐसे लोगों से दूरी बनाते रहे हैं। सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने इसे “महा रावण राज” बताया और सवाल किया कि इतनी बड़ी घटना पर सत्ता और विपक्ष दोनों चुप क्यों हैं? उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ वायरल तस्वीर पर कहा कि वे अपराधियों के साथ नहीं हैं। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर घटना की जानकारी देने की बात कही और जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट जाने की बात भी कही। उन्होंने पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा, बेटियों को नौकरी और सुरक्षा की मांग की। जाते-जाते उन्होंने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की। इस मौके पर समाजसेवी सत्येंद्र सिंह और मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।














solaireonlinecasino
Solaire Online Casino? Dude, that’s my go-to spot! Seriously, the slots are fire and the live dealer games make you feel like you’re right there. Check it out! solaireonlinecasino