न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बक्सर जिले के चर्चित अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस में सोमवार को बड़ा मोड़ आया, जब मामले के तीन मुख्य आरोपियों ने व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। संतोष यादव, मनोज यादव और बटेश्वर यादव ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश होकर खुद को निर्दोष बताया। इस बात की पुष्टि सिविल कोर्ट बक्सर के वकील धीरज कुमार ठाकुर ने की।इससे पहले इस मामले में महेंद्र यादव और सलीम अंसारी ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इसके अलावा राजपुर थाना पुलिस ने एक अन्य आरोपी मोतीलाल पांडेय को गिरफ्तार किया है। राजपुर थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
घटना 24 मई को बक्सर जिले के अहियापुर गांव में हुई थी, जहां वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों पर गोलियां चलाई गईं। इस हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को अपनी टांग गंवानी पड़ी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और एहतियातन पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से कुल 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिनमें संतोष यादव और मनोज यादव मुख्य आरोपी बताए गए हैं। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी और संतोष व मनोज यादव के अहियापुर स्थित घरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। इसी तरह, बटेश्वर यादव के रामपुर स्थित घर की भी कुर्की की तैयारी की जा रही थी।
पुलिस की सख्ती और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई से घबराकर तीनों आरोपियों ने अंततः कोर्ट का रुख किया और आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है, जिससे इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझाई जा सके। इस घटना ने इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।













345egamedownload
345egamedownload, eh? Is it legit? I’m always a little skeptical about these download sites. Gotta do my research before I click anything. But if it’s good, let me know! Check it out yourself here 345egamedownload