न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
जदयू के पूर्व डुमराँव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने गुरूवार को नावानगर प्रखंड के अतमि पंचायत अंतर्गत अमीरपुर गाँव का दौरा किया। उन्होंने हाल ही में गोली मारकर हत्या किए गए संतोष कुशवाहा के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून अपना काम कर रहा है। रवि उज्जवल ने बताया कि परिजनों द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है और वे स्वयं इस मामले की गंभीरता को लेकर पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक से मिल चुके हैं। उन्होंने पुनः आग्रह किया कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे और उनके समर्थक लोकतांत्रिक तरीके से धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

रवि उज्जवल ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज में सरकार की छवि खराब होती है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहनी चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ जदयू नावानगर प्रखंड अध्यक्ष सह बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा, प्रखंड कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद, अजीत कुमार, गुरूदेव सिंह, जगजीवन राम सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाया और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। अमीरपुर गाँव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है।














wowphlogin
Easy peasy wowphlogin. Finally, a login that works without any headaches. Get in the game and start winning! wowphlogin