Advertisement

जागरूकता: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर परिषद व प्रखण्ड कार्यलय में दिलाई गई शपथ

Awareness: Oath administered in Municipal Council and Block Office on National Voter's Day
Share

BUXAR : 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डुमरांव नगर परिषद व प्रखण्ड कार्यलय में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। नप कार्यालय में सिटी मैनेजर स्तुति सिन्हा व प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित कर्मियों को शपथ ग्रहण करवाया। अधिकारियों ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कहा कि आने वाला आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें।

इस दौरान सिटी मैनेजर स्तुति सिन्हा  ने कहा कि हर अधिकार के पीछे कर्तव्य भी जुड़ा होता है, इसलिए हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना होगा। जिससे देशहित में अपना अमूल्य मत देकर देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभायी जा सके। बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।  शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नप कर्मी दुर्गेश सिंह,लोमश दुबे,सतेंद्र मिश्र, प्रखण्ड कार्यलय के कर्मी भी शामिल थे।

सम्बंधित ख़बरें- निर्वाचन आयोग के निर्देश पर DM-SP ने EVM-VVPAT वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *