Advertisement

डुमरांव नप में वार्ड सीमा विवाद को लेकर BDO ने किया स्पष्ट सिमांकन, EO को भेजी रिपोर्ट

Share

वार्ड 28 एवं 35 के पार्षद के बीच सीमांकन को लेकर था विवाद

न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर

डुमरांव नप के दो पार्षद 28 और 35 के बीच सीमांकन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने को लेकर नप ईओ मनीष कुमार ने बीडीओ संदीप कुमार पांडेय से सहायता लिया। ईओ ने बीडीओ के पास पत्र भेजकर यह अनुरोध किया था कि दोनों वार्ड के सीमा का सिमांकन कर  जानकारी दिया जाए की किसका परिसीमन कहां तक पड़ता है। ईओ के अनुरोध पर बीडीओ ने ईओ को दोनों वार्ड का सिमांकन करते हुए पत्र प्रेषित किया है।

जिसमे  बीडीओ के द्वारा नप ईओ को भेजे गए पत्र में वार्ड 28 के परिसीमन में बताया गया है कि पूर्व में नंदन पंचायत के सीमा तक, पश्चिम में गोशाला रोड तथा महादेव महादेव दत्त की गली के पूर्वी भाग तक, उत्तर में सेंट्रल नाला के हीरा राउत की गली तक और दक्षिण दिशा में बसवनी मंदिर रोड उत्तरी भाग से भरोसा हजाम की गली तक है। वहीं वार्ड 35 के सीमांकन में बताया गया है कि पूर्व में नहर तक, पश्चिम में राष्ट्रीय राजमार्ग-120 तक, उत्तर में सेंट्रल नाला तक और दक्षिण दिशा में कसियां पंचायत के सीमा तक पड़ता है। उन्होंने भेजे गए पत्र में साफ किया है कि नप डुमरांव के निर्धारित किये गए परिसीमन के आलोक में वार्डों की सीमा का निर्धारण किया जा चुका है। लिहाजा अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सकता है। बीडीओ द्वारा सीमा का पूरा ब्यौरा भेजने के बाद दोनों पार्षदों में चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *