Advertisement

डुमरांव के पंचायतो में चल रहे विकास कार्यो का बीडीओ ने बैठक कर किया समीक्षा

डुमरांव के पंचायतो में चल रहे विकास कार्यो का बीडीओ ने बैठक कर किया समीक्षा
Share

डुमरांव: सोवा पंचायत सचिव व जेई को पंचायत सरकार भवन का जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश, सभी आवास सहायक को पंचायत में भ्रमण कर कार्य में तेजी लाने का दिया आदेश, सभी पंचायत सचिव से पंचायत में लगे सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थिति का भी जानकारी हासिल किए


न्यूज़ 11 बिहार (डुमरांव)
डुमरांव प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायत में विभिन्न योजना एवं मद्दों से संचालित योजना की प्रगति का शनिवार को प्रखण्ड कार्यलय स्थित सभागार कक्ष में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक किया। बैठक में सभी आवास सहायक, पंचायती राज के जेई, पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम बीडीओ संदीप कुमार ने आवास योजना का समीक्षा किया।

इस दौरान कुल 3604 आवंटित आवास में 3584 आवास का कार्य पूर्ण बताया गया। वही 16 आवास का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 758 लाभुकों को प्रथम क़िस्त दिया गया है। वही पूर्व में कई लाभुक प्रथम द्वतीय क़िस्त लेकर शांत पड़े है। बैठक के दौरान बीडीओ ने आवास सहायक को निर्देश दिया कि 1 माह के अंदर आवास का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए।

उसके बाद पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यो का भी जानकारी हासिल किए। प्रखण्ड के मुंगाव, सोवा एवं कुशलपुर पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमे मुंगाव व कुशलपुर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है। कुछ ही कार्य भवन में बाकी है। जबकि सोवा का कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण भवन का निर्माण अबतक पूर्ण नही हो पाया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोवा पंचायत के पंचायत सचिव व जेई को सख्त निर्देश दिया कि भवन निर्माण के कार्य मे प्रगति लाए। पंचायत सरकार भवन में लगे दरवाजे एवं खिड़कियों को तत्काल हटाए। कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। वही पंचायत के मद 15 वित्त एवं षष्टम वित्त योजना के प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल किए।

यह भी पढ़ें: 2 Km लंबा मानव श्रृंखला लगाकर Rajpur MLA के वादाखिलाफी का हुआ विरोध

इस दौरान पंचायत सचिव के बताए आकंडो के मुताबिक कुल 50 फीसदी राशि दोनों मद के टाइड एवं अनटाइड घटक में खर्च किया गया है। कुशलपुर में डब्लूपीयू के निर्माण पर भी बीडीओ ने जोर दिया। वही रॉलिटी भी जमा करने के लिए सभी को निर्देश दिए है। वही समाजिक सुरक्षा पेंशन एवं समाजिक लाभ को लेकर भी बैठक के दौरान समीक्षा किए।


-सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थित का सर्वे करने का दिया आदेश


समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि 14 पंचायत के वार्डों में लगे मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट की अधतन स्थित का सर्वे करने का भी निर्देश दिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वार्डों में लगे अधिकांश सोलर लाइट बंद होने की शिकायत मिल रही है।

उन सभी सोलर स्ट्रीट लाइट का सर्वे कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को दे ताकि लाइट को ठीक कराया जा सके। समीक्षा के दौरान सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक के कार्यो एवं आरटीपीएस काउंटर पर पड़े आवेदन का भी जानकारी हासिल किए। कहा कि पंचायत में जांरी रोस्टर के अनुसार काउंटर खुला रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *