Advertisement

डुमरांव में बाइक चोरी कांड: नाबालिग अभियुक्त गिरफ्तार, तीन अब भी फरार

Share

-जीपीएस मशीन के सहारे बाइक चोरों के अड्डे तक पहुंची थी पुलिस

न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर

डुमरांव थाना क्षेत्र के बनझुडेरा गांव से चोरी के बाइक बरामद मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए  मंगलवार को  नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पकड़ा गया अभियुक्त नाबालिग है। जिससे पुलिस पूछताछ भी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चोर गिरोह नाबालि का इस्तेमाल बाइक चोरी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने के लिए कर रहा है, ताकि कानूनी प्रक्रिया में आसानी से बचा जा सके।

जानकारी के अनुसार, यह गिरोह सुनसान इलाकों भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी कर उन्हें तोड़कर अलग-अलग हिस्सों में बेच देता है। इस मामले में अब भी तीन मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। घटना के दिन ही पुलिस ने बनझुडेरा से फुदेना यादव को बाइक के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया था। बताते चले कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के डुबकी गांव निवासी दीनानाथ यादव का बेटा रोहतास जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। नाच पार्टी के कार्यक्रम के दौरान उसकी लाल रंग की अपाची बाइक चोरी हो गई। चोरी गई बाइक नंबर बीआर 44 क्यू 9786 लीलावती देवी, पत्नी गुड्डू कुमार, निवासी परमानपुर, थाना नावानगर के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसे डुबकी गांव स्थित रिश्तेदारों को उपयोग के लिए दिया गया था।बाइक में जीपीएस ट्रैकर लगा होने के कारण, पीड़ित ने बाइक की लोकेशन ट्रैक की और देखा कि वाहन डुमरांव थाना क्षेत्र के बंझू डेरा इलाके की ओर बढ़ रही है। जैसे ही बाइक उस क्षेत्र में दाखिल हुई, पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और लोकेशन पर पहुंच गई। जहां से पुलिस ने बाइक को बरामद किया।

2 comments
93merryph

I’ve had some good luck on 93merryph. The platform is straightforward, and I haven’t had any issues so far. Worth checking out if you are looking for a new place to play at 93merryph.

egurobetbr

Yo galera, Egurobetbr tá mandando bem no mundo das apostas online! Tem de tudo um pouco, desde esportes até jogos de cassino. O site é fácil de usar e tem umas promoções maneiras. Visitem lá: egurobetbr.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *