– बक्सर से डुमरांव तक जनता को बिक्रमगंज चलने का आह्वान, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 मई को बिक्रमगंज (रोहतास) में प्रस्तावित दौरे और जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा के प्रदेश संयोजन विंध्याचल पाठक ने बक्सर से लेकर डुमरांव तक का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया और हजारों लोगों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।

विंध्याचल पाठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है और इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति यह साबित करेगी कि बिहार की जनता मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह विश्वास रखती है।
उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज में होने वाला यह आयोजन न केवल एक राजनैतिक सभा है, बल्कि यह जनता और जननेता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करने का अवसर भी है। भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे घर-घर जाकर आम लोगों को आमंत्रित करें और 30 मई को बिक्रमगंज पहुँचकर मोदी जी के विचारों को सुनें।
डुमरांव और बक्सर के विभिन्न इलाकों में आयोजित बैठकों और नुक्कड़ सभाओं में विंध्याचल पाठक ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए जो कार्य किए हैं, वह ऐतिहासिक हैं। जनता को अब इन कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पुनः मोदी जी का साथ देना चाहिए।
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश के साथ लोगों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य है कि बक्सर और डुमरांव से बड़ी संख्या में लोग बिक्रमगंज पहुँचें और प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करें।













taya789
What’s up guys? Been spending some time checking out taya789. The site is really well designed. Worth a look when you have some down time. taya789