-युवा नेता विक्की सिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब,पंचायत में भव्य सम्मान समारोह, कई मुद्दों पर नेताओं ने रखी बात
न्यूज 11 बिहार | बक्सर (डुमरांव)
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के चिलहरी गांव में शुक्रवार को एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैकुंठपुर के विधायक एवं बक्सर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था युवा समाजसेवी विक्की सिंह के नेतृत्व में की गई थी, जिसमें स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डेहरी विधानसभा के विधायक सोनू सिंह तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विंध्याचल पाठक शामिल हुए। तीनों नेताओं के आगमन पर गांव में उत्साह का माहौल दिखा। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई, जहां पंचायत के मुखिया राजू राय और आयोजनकर्ता विक्की सिंह ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, फूल-माला तथा मॉं डुमरेजनी का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर मिथिलेश तिवारी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंच का संचालन सोनू राय ने संभाला। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मिथिलेश तिवारी ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि चिलहरी की जनता ने जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है, वह उनके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा द्वारा बनाई गई नीतियों को और मजबूती से लागू करने का काम किया जाएगा। तिवारी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला समय बक्सर के लिए विकास की नई दिशा तय करेगा। वहीं डेहरी के विधायक सोनू सिंह ने अपने भाषण में कहा कि मिथिलेश तिवारी जैसे जननेता से बक्सर को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि विकास की रफ्तार तभी बढ़ेगी जब जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को समर्थन दे जो ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करें। उन्होंने युवा वर्ग से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ें और मजबूत देश निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विंध्याचल पाठक ने भी पार्टी की प्रतिबद्धता और संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला। समारोह के अंत में स्थानीय लोगों ने नेताओं के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उनके विजयी होने की कामना की। पूरे आयोजन ने चिलहरी गांव में राजनीतिक उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। बैठक में भजापा नेता कतवारू सिंह,शिला त्रिवेदी,दिनेश सिंह, विकास ठाकुर,सुमित गुप्ता,दीपक तिवारी, मदन चौबे, रोहित सिंह एवं संतोष राय सहित अन्य मौजूद रहे।













win88apps
Win88apps, downloading now, hoping to win! Wish me luck, guys! Try those apps: win88apps