बक्सर। ब्रह्मपुर प्रखंड में पैक्स के माध्यम से हो रही धान खरीद में अनियमितता और किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर समाजसेवी शैलेश ओझा एवं भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी ने सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीद की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा गलत उत्पादन रिपोर्ट भेजे जाने के कारण सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य घटा दिया है। इस लक्ष्य कटौती को पैक्स प्रबंधन ने बहाना बनाकर धान खरीद की गति काफी धीमी कर दी है। पैक्स द्वारा यह कहकर किसानों पर दबाव बनाया जा रहा है कि लक्ष्य सीमित है, जिससे किसान मजबूरी में उनकी शर्तों पर धान बेचने को विवश हो रहे हैं।नेताओं ने बताया कि धान खरीद में देरी और कई पैक्सों द्वारा खरीद से इनकार किए जाने के कारण किसान निजी व्यापारियों के हाथों औने-पौने दामों पर धान बेच रहे हैं। जहां सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, वहीं किसानों को 1500 से 1650 रुपये प्रति क्विंटल में धान बेचना पड़ रहा है। पैक्स प्रबंधन 17 प्रतिशत से अधिक नमी का हवाला देकर भी धान खरीदने से मना कर रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने, खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, तेजी से खरीद सुनिश्चित करने और बिचौलियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस पर सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने मामले को गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया और धान खरीद में तेजी लाने के साथ छोटे किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश देने की बात कही।
धान खरीद में अनियमितता को लेकर मंत्री से मिले भाजपा नेता













Leave a Reply