न्यूज़ 11 बिहार। बक्सर
बक्सर जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच ज्योति चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक ने युवक को कुचलते हुए करीब 40 फीट तक घसीटा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद भी प्रशासनिक सहायता काफी देर तक नहीं पहुंची, जबकि नजदीकी पुलिस थाना महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन की लापरवाही पर तीखा रोष व्यक्त किया जा रहा है। लोग दोषी ड्राइवर के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीभत्स हादसे ने एक बार फिर ट्रैफिक व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।













567zkgame
Yo, anyone tried 567zkgame? I’m always on the lookout for new gaming sites. Let me know if it’s worth a look! Here’s the link: 567zkgame