-एक एजेंसी ने जिला लोक शिकायत में दर्ज किया है परिवाद
NEWS 11 BIHAR: बक्सर नगर परिषद में डोर-टू -डोर सफाई एजेंसी के टेंडर में काफी गड़बड़ी किया गया है। नप ईओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एक कंपनी ने जिला लोक शिकायत में परिवाद भी दायर कर दिया है।
वही दूसरी ओर जन सुराज पार्टी बक्सर के संगठन महासचिव अरविंद्र पांडेय ने भी ईओ पर मनमाना का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बक्सर नगर परिषद में सफ़ाई के टेंडर में चहेती कंपनी को कार्य आवंटित करने के लिए मनमानी किया जा रहा है। ताज़ा मामले में यह बात सामने आई है कि बिना किसी कार्यादेश अथवा लिखित आदेश के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अपनी चहेती एजेंसी से गोपनीय ढंग से कार्य शुरू करने का मौखिक निर्देश दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शुरू से ही टेंडर निष्पादन में धांधली की जा रही है। वहीं टेंडर में की गई धांधली का मामला लोक शिकायत में अभी भी विचाराधीन है। इसके बावजूद मंगलवार से अपनी चहेती एजेंसी को मौखिक रूप से कार्य करने को ले निर्देशित कर गया है।
–जेम पोर्टल पर प्रकाशित हुआ था निविदा
उन्होंने बताया कि बक्सर नगर परिषद द्वारा जेम पोर्टल पर सफाई कार्य हेतु निविदा प्रकाशित की गई थी। जिसमें 3 एजेंसियों को टेक्निकली क्वालीफाई किया गया। परंतु जब फाइनेंसियल बिड को खोला गया तो कार्यपालक पदाधिकारी की चहेती एजेंसी ज्यादा रेट डालने के कारण एल-2 रह गई एवं लायन सिक्योरिटी गार्ड्स सर्विसेज द्वारा एल-1 टेंडर में सफल हुए। एल-1 आई संस्था को कार्यदेश देने की जगह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आनन-फानन में निविदा को रद्द कर दिया गया एवं 2 घंटे बाद इस तरह के नियम एवं शर्तें डालकर टेंडर प्रकाशित किया गया। जिससे पूर्व में एल-1 आई संस्था को टेक्निकली डिस्क्वालिफाई किया जा सके। जिसमें काफी हद तक कार्यपालक पदाधिकारी को सफलता भी प्राप्त हो गई है। उन्होंने पुनः टेंडर में एल-1 संस्था को टेक्निकली डिस्क्वालिफाई कर चहेती एजेंसी को भी एल-1 भी किया जा चुका है।
-बक्सर के ईओ की मनमानी के खिलाफ
लायन सिक्योरिटी गार्ड्स सर्विसेज ने खटखटाया जि.लों.शि का दरवाजा
बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी की इस मनमानी के विरुद्ध में पहले के टेंडर में एल-1 एजेंसी लायन सिक्योरिटी गार्ड्स सर्विसेज द्वारा जिला लोक शिकायत में परिवाद दाखिल किया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इन सबके बावजूद लिखित आदेश नहीं दी जाने की विवशता में मौखिक आदेश निर्गत कर अपनी चहेती एजेंसी से कार्य शुरू मंगलवार से करवा दिया गया है। श्री पांडेय ने नगर परिषद के चेयरमैन को आगे आकर इस तरह के टेंडर निष्पादन पर रोक लगानी चाहिए। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च पदाधिकारियों से इस प्रकार के कार्यों को लेकर अधिकारी की जांच होनी चाहिए।
पहले जो एजेंसी कार्य कर रही है वही सफाई कर रही है
ईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभी नई एजेंसी से सफाई का कार्य नहीं लिया जा रहा है। अभी कार्यादेश नहीं दिया गया है। कार्यादेश में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा। जिसे एजेंसी से पहले सफाई कराया जाता था उसी एजेंसी से सफाई कराया जा रहा है।
सम्बंधित ख़बरें- प्रगति यात्रा के दौरान जीविका दीदियो पर रहेगा CM का विशेष नजर
Leave a Reply