-12.08 करोड़ रुपये के कार्यों की अनुशंसा में आगे सांसद,बक्सर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की पहल
News 11 Bihar | Buxar
18वीं लोकसभा के गठन को लगभग दो वित्तीय वर्ष पूरे होने वाले हैं। इस दौरान बक्सर संसदीय क्षेत्र में सड़क, अस्पताल, विद्यालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सांसद निधि (एमपीएलएडीएस) के तहत लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों को बहाल करने और जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अब तक दो चरणों में कुल 5-5 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसे एमपीएलएडीएस फंड के माध्यम से खर्च किया जाना है। बक्सर सांसद द्वारा अबतक 7.46 करोड़ रुपया खर्च किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक सांसद को अपने पूरे पांच वर्षीय कार्यकाल में कुल 25 करोड़ रुपये की सांसद निधि प्राप्त होती है। इस निधि का उपयोग क्षेत्रीय विकास कार्यों के लिए किया जाता है, जिसमें सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सामुदायिक भवन और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं शामिल होती हैं। बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह द्वारा अब तक 7.46 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों में खर्च की जा चुकी है।
हालांकि, खर्च की गई राशि के साथ-साथ प्रस्तावित विकास कार्यों के मामले में भी सांसद सुधाकर सिंह बिहार के सभी सांसदों में अग्रणी बताए जा रहे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार उन्होंने अब तक 12 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि के विकास कार्यों की अनुशंसा की है। यह राशि विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए संबंधित विभागों को भेजी गई है, ताकि स्वीकृति के बाद धरातल पर कार्य शुरू हो सके।
सांसद निधि से प्रस्तावित कार्यों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण, अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, सामुदायिक भवन और अन्य जनहित से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
स्थानीय जानकारों का कहना है कि प्रस्तावों की संख्या अधिक होने से यह संकेत मिलता है कि सांसद स्तर पर विकास कार्यों को लेकर सक्रियता दिखाई जा रही है। हालांकि, कई स्थानों पर लोग यह भी चाहते हैं कि प्रस्तावित योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृति मिले और उनका क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो, ताकि क्षेत्र को वास्तविक लाभ मिल सके। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, एमपीएलएडीएस के तहत प्रस्तावों की जांच और स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित विभागों द्वारा कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आने वाले समय में जैसे-जैसे और राशि उपलब्ध होगी, विकास कार्यों की गति और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
–कहते है सांसद
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सांसद निधि का उद्देश्य क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। लोकसभा क्षेत्र में सुविधाएं मजबूत करना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के प्रस्ताव लगातार भेजे जा रहे हैं, ताकि स्वीकृति मिलते ही काम धरातल पर उतर सके। उनका कहना है कि जनता के हित से जुड़े कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और उपलब्ध हर रुपये का पारदर्शी उपयोग किया जाएगा।













Leave a Reply