सहकारिता योजनाओं की समीक्षा में मंत्री के निर्देश, किसानों को समय पर भुगतान पर जोर
बक्सर। सोमवार को सहकारिता विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने बक्सर परिसदन स्थित सभागार में जिले के अंतर्गत संचालित सभी सहकारिता विभागीय योजनाओं एवं धान अधिप्राप्ति कार्य की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं का समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन किया जाए।
बक्सर जिला के सभी 116 पैक्स द्वारा अबतक 31 % की अधिप्राप्ति लक्ष्य से दूर
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले को निर्धारित 1,28,796 मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध अब तक लगभग 31 प्रतिशत धान की ही खरीद हो सकी है। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री ने ब्रह्मपुर एवं डुमरांव प्रखंड में अपेक्षाकृत कम प्रगति पर विशेष नाराजगी जाहिर की और संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति की गति तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को पूरी तरह सक्रिय किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सहकारिता योजनाओं की समीक्षा में मंत्री के निर्देश, किसानों को समय पर भुगतान पर जोर
मंत्री ने निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए। छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाए तथा किसानों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित भ्रमणशील रहने का निर्देश देते हुए सहकारिता विभाग एवं भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का गांव-गांव प्रचार-प्रसार करने को कहा। बैठक में पैक्स द्वारा संचालित सीएससी केंद्र, जन औषधि केंद्र सहित अन्य योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक लोगों को पैक्स की सदस्यता से जोड़ने पर भी बल दिया गया। इसके अलावा आदर्श कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के निकट संबंधियों को प्रबंधक पद से मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि संस्थाओं में निष्पक्षता बनी रहे। मंत्री ने पीवीसीएस, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन एवं बुनकर से संबंधित सहकारी समितियों के विस्तार पर जोर देते हुए इन्हें रोजगारपरक एवं लाभकारी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता विभाग के वरीय अधिकारी एवं सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।













Leave a Reply