Advertisement

हत्या की बढ़ती घटनाओं पर बक्सर एसपी की बड़ी कार्रवाई, राजपुर व मुफस्सिल थानाध्यक्ष बदले

Share

लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारियों का तबादला, लाइन हाजिर भी किया गया

न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर

बक्सर जिले में हत्या की लगातार हो रही वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सोमवार शाम बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जिले में हालिया दिनों में हुई हिंसक घटनाओं और अपराध नियंत्रण में ढिलाई को लेकर एसपी ने राजपुर और मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्षों को उनके पदों से हटा दिया है।

राजपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर धनसोई थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह को राजपुर थाना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मुफस्सिल थाने की कमान अब डुमरांव के थानाध्यक्ष शंभू भगत को सौंपी गई है। शंभू भगत इंस्पेक्टर रैंक के अनुभवी पदाधिकारी हैं। मुफस्सिल थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को पुलिस कार्यालय, बक्सर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन तबादलों की पुष्टि खुद एसपी शुभम आर्य ने की है। सोमवार की शाम इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया।

हालांकि, स्थानांतरित अधिकारियों के स्थान पर डुमरांव और धनसोई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर आदेश में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। अनुमान है कि एक-दो दिनों में इन थानों के लिए भी नए अधिकारियों की तैनाती की घोषणा कर दी जाएगी।

एसपी की इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। हाल के दिनों में राजद नेता अर्जुन यादव सहित कई लोगों की हत्या के मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे। आम जनता में बढ़ते असंतोष और अपराध की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया गया है। अब देखना होगा कि नई नियुक्तियों के बाद जिले की कानून-व्यवस्था में कितना सुधार आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *