-ग्राम पंचायत भी निर्माण में करेगा सहयोग, बीडीओ को जनप्रतिनिधियो ने सौपा पत्र, विधायक से सांसद तक इस गांव के ग्रामीणों ने लगाया था आव़ाज, किसी ने नहीं सुनी
NEWS 11 BIHAR (BUXAR) डुमरांव प्रखंड मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम Panchayat छतनवार के लोग सड़क सुविधा से वंचित है। प्रखंड मुख्यालय से लगे इस गांव तक जाने के लिए सड़क तक नहीं है। यह समस्या आजादी के बाद से है।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की दिशा में स्थानीय विधायक के स्तर पर भी सड़क के लिए गुहार लगाए है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्राम पंचायत छतनवार से श्रीरामपुर होते हुए लगभग 1.5 किलोमीटर तक ग्रामीणों को अपने पंचायत में जाने के लिए मुख्यपथ आज तक नही बना। अधिक आबादी वाला यह पंचायत सड़क के कारण अपने घरों में ताला बंद कर डुमरांव बक्सर एवं कृष्णाब्रह्म इलाके में रहना शुरू कर दिए है।
इस गांव के लोग आज भी पुराने कच्चे मार्ग से ही आना-जाना करते हैं। गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला- पुरुष को यदि गांव से बाहर स्कूल, अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय या कहीं भी जाना है तो इन ग्रामवासियों को गांव की किसी कच्ची सड़क से गुजरना होता है। बाकी मौसम में तो लोग किसी प्रकार से निदान कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: मुंगाव पंचायत के सरकार भवन में खुला डाकघर मिलेगा सभी सेवा
लेकिन बारिश के मौसम में इस कच्चे रास्ते से निकलना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो जाता है । इस मार्ग पर हल्की बारिश में भी कीचड़ लग जाता है। लेकिन अबतक इस मार्ग का जल्द ही निर्माण होगा। इस दिशा में पहल भी शुरू कर दिया गया है।
-ग्राम पंचायत एवं बीडीसी के फंड से होगा इस मार्ग का निर्माण
छ्तनवार श्रीरामपुर मार्ग का निर्माण पंचायत समिति एवं पंचायत के फंड से किया जाएगा। जिसको लेकर पंचायत के मुखिया शशिकांत सिंह एवं बीडीसी सुखान्ति देवी के प्रतिनिधि चौधरी चरण सिंह के द्वारा पंचायत में विकास योजनाओं का जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाया।
जिसपर जनप्रतिनिधियो के द्वारा बीडीओ,सीओ एवं बीपीआरओ को पत्र भी दिया गया है। बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय ने कहा की सड़क निर्माण की दिशा में पहल किया जाएगा। निर्माण कार्य में पंचायत समिति एवं पंचायत के मदों का प्रयोग होगा। प्रखंड प्रमुख अनूपा देवी ने भी निर्माण कार्य को लेकर हामी भरी है।
चुनावी मुद्दा तक बना था यह मार्ग
बताते चले की छ्तन्वार श्रीरामपुर मार्ग विधानसभा चुनाव में मुद्दा भी बना था। ग्रामीणों ने कहा की सडक निर्माण के लिए स्थानीय विधायक से कई बार गुहार लगाए लेकिन उनके द्वारा सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा की इसका प्रक्रिया आगामी चुनाव में हमलोग देंगे। वही ग्रामीणों ने बीडीओ सीओ एवं बीपीआरओ के साथ प्रमुख को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
Leave a Reply