बक्सर: एनएच-922 से ब्रह्मपुर ब्लॉक एवं ज्योति चौक से गोलंबर तक सड़को का होगा चौड़ीकरण, प्रगति यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण 10 बड़ी योजनाओं का हुआ घोषणा
बक्सर (सिमरी) शनिवार को प्रगति यात्रा के लिए बक्सर आए सीएम नीतीश कुमार ने जिला वासियों को दर्जनों योजनाओ के निर्माण को लेकर घोषणा किया है। जिसमें जिला के गौरव भारत रत्नधारक शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जो अपनी सुरीली शहनाई से पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना दिया, उनकी अपने ही जन्मस्थल पर उपेक्षा संगीत प्रेमियों को खलती रही थी। पिछले कई वर्षों से संगीत महाविद्यालय के निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा था। प्रगति यात्रा से कला प्रेमियों की यह शिकायत दूर हो गई है। राज्य सरकार डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद के नाम पर एक संगीत महाविद्यालय का निर्माण कराने जा रही है।कला एवं संस्कृति विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है और संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन का जिला प्रशासन से प्रतिवेदन मांगा गया है। डुमरांव के हरियाणा फार्म में 3 एकड़ जमीन का चयन कर कला एवं संस्कृति विभाग को भेजा गया है। यात्रा के दौरान सीएम ने संगीत महाविद्यालय को लेकर घोषणा भी किया है। बिहार का यह पहला संगीत महाविद्यालय होगा।
-एनएच 922 से ब्रह्मपुर ब्लॉक व ज्योति चौक से गोलंबर तक होगा सड़क का चौड़ीकरण
ब्रह्मपुर मंदिर जिले का गौरव है। सावन माह में यहां लाखो श्रद्धालु बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ को जल चढ़ाने के लिए आते है। लेकिन मंदिर तक जाने वाली सड़क इतनी पतली है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन जाम लगता है। इसी मार्ग से ब्रह्मपुर क्षेत्र के लोग रेलवे स्टेशन एवं प्रखण्ड मुख्यालय के अलावे अस्पताल तक जाते है। सबसे खास बात यह है कि मंदिर का नव निर्माण हो जाने प्रतिदिन दूसरे जिला एवं राज्य के भी श्रद्धालु महादेव का दर्शन करने के लिए आते है। पथ निर्माण विभाग के माध्यम से एनएच 922 से ब्रह्मपुर चौरास्ता होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक सड़क को चौड़ीकरण किया जाना है। दूसरी ओर ज्योति चौक से सिंडिकेट गोलंबर तक भी सड़क का चौड़ीकरण होगा।
जिसकी लंबाई तीन किलोमीटर लंबी बताई जा रही है। बक्सर कोइलवर तटबंध जिसकी कुल लंबाई 51 किलोमीटर है। जो चार प्रखण्ड से होकर गुजरती है। इसका सुदृढ़ीकरण, मजबूतीकरण एवं सड़क निर्माण के साथ कालीकरण का कार्य किया जाना है। जिसपर 1.81 करोड़ खर्च होंगे। तटबंध का निर्माण हो जाने से जहां आवागमन में सुगमता मिलेगा। वही तटबंध किनारे लोगों का व्यवसायिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।
सम्बंधित ख़बरें- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत महाविद्यालय बक्सर बाईपास NH 319 A का मिलेगा सौगात
-भोजपुर-सिमरी पथ,मलई बराज,धनसोइ बाजार बाईपास के साथ बड़ी मस्जिद सेंट्रल जेल पथ का चौड़ीकरण
वही सीएम के घोषणा में प्रमुखता के आधार पर सिमरी-पुराना भोजपुर मार्ग जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है। इस पथ का मजबूतीकरण किया जाएगा। उसी के साथ वर्षो से अधर में लटका मलई बराज योजना के कार्य को पूर्ण कराने, धनसोइ बाजार को जाम से निजाद दिलाने के लिए इटाढ़ी-धनसोइ पथ के चैनेज 12.40 से धनसोइ दिनारा पथ चैनेज 2.00 तक निर्माण होगा। बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक पथ का चौड़ीकरण कार्य जिसपर लगभग 40 करोड़ खर्च होना है। वही नगर परिषद बक्सर क्षेत्र में अटल कला भवन का निर्माण कार्य होगा। जबकि जिला में 22 वर्ष पुराना टाउनहाल भी है। काफी जर्जर भी हो चुका है। एवं कार्यक्रम के दौरान वाहन पार्किंग में भी समस्या होती है। वही आईआईटी खेल मैदान का भी विकास किया जाएगा।
Leave a Reply