CM Nitish Kumar: दो साल पूर्व कठार पंचायत में सामाधान यात्रा के दौरान हुआ था आगमन वर्ष 2009 में मुकुंदपुर के ग्रामीणों के साथ पुलिसिया दमन के दौरान हुआ था CM का आगमन, सडक को लेकर किया था वादा
-2012 में राजपुर (CM Nitish Kumar) कला पंचायत के दादा बाबा के डेरा में आए थे
बक्सर (सिमरी) प्रगति यात्रा को लेकर आज बक्सर आ रहे CM Nitish Kumar पर एक बार फिर से जिले के लोगों की निगाहें टिकी है। लोग इस यात्रा के दौरान पुरानी कई योजनाओं को पूरी होने की उम्मीद लिए बैठे हैं, तो कुछ पूर्व के दिनों में स्वयं नीतीश कुमार के द्वारा की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की बात कह रहे हैं। लेकिन, इसी बीच एक चर्चा यह भी है कि बीते 20 वर्षों में सीएम नीतीश कुमार की सिमरी में पांचवीं यात्रा है।
-पहला यात्रा वर्ष 2009 में
सबसे पहले वर्ष 2009 में सीएम मुकुंदपुर गांव तब आए थे जब ग्रामीणों पर पुलिसिया दमन हुआ था। स्थानीय पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को बुरी तरह से पीटा गया था। उसे दौरान सीएम नीतीश कुमार ग्रामीणों से मिले थे एवं ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुकुंदपुर की कच्ची सड़क को नया भोजपुर पथ से जोड़ने के लिए उन्होंने घोषणा किया था। घोषणा के 16 वर्ष बीत गए लेकिन मुकुंदपुर गांव को आज भी सड़क नसीब नहीं हुआ। वही दूसरा यात्रा वर्ष 2012 में तब हुआ जब राजपुर कला पंचायत के दादा बाबा के डेरा गांव में भीषण आगजनी की घटना हुआ था। उस दौरान सीएम ने कोसी के तर्ज पर पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किए थे। उसके बाद सीएम अपने राजनीतिक मित्र रामटहल चौधरी के देहांत के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए सिमरी के एकौना गांव में पहुंचे।
सम्बंधित ख़बरें- Z+ सुरक्षा घेरे में आज बक्सर पहुंचेंगे CM, तैयारी पूरी
-वर्ष 2023 में समाधान यात्रा के दौरान कठार पहुंचे थे सीएम
18 जनवरी 2023 को समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सिमरी के कठार पंचायत पहुंचे थे। जहां सीएम ने जैविक खेती का निरीक्षण किया था। एवं कृषि विभाग से जुड़े स्टॉल का निरीक्षण भी किया था। अब 15 फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा के लिए बक्सर आ रहे है। इनके आगमन को लेकर दियरांचल के लोगो को काफी उम्मीदें भी है।
-2018 में डुमरांव के नंदन में संकल्प यात्रा के दौरान पहुंचे थे सीएम
वही 2018 में डुमरांव प्रखंड के नंदन पंचायत को लंदन बनाने के लिए संकल्प यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे। नंदन पंचायत लंदन नहीं बना,सीएम को दिखाने के लिए उस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रातों-रात कई आकर्षक योजनाओं को मूर्त रूप दे दिया गया था। सीएम को डॉक पॉइंट दिखाया गया था। मनरेगा योजना के तहत तलाब का सौंदर्यीकरण कर 50 बतक को छोड़ा गया था। पूरे 7 साल बाद तालाब नाली में तब्दील हो चुका है। मास्टर प्लान को पंख तक नहीं लगा। तलाब पर एक मात्र पीपल का पेड़ बचा है। जिसका रोपण सीएम ने किया था। कुल मिलाकर नंदन पंचायत अब तक लंदन नहीं बना। यही स्थिति चक्की के हेनवा स्थित तलाब का है। जिस तरह यहां तलाब को सुंदर ढंग से सजाकर कम को जल जीवन हरियाली का नमूना दिखाया गया था उसमें आज नाली का गंदा पानी बहता है। अब प्रगति यात्रा के लिए जिला के सबसे बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं।
Leave a Reply