-बक्सर डीएम व एसपी ने यात्रा को सफल बनाने के लिए किया पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक
बक्सर (सिमरी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 फरवरी को बक्सर के केशोपुर में प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। इसमें उनके यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले जगहों पर हर छोटी से छोटी चीज की जांच कर अंतिम रूप दे दिया गया है। चाहे रास्ते में पुल-पुलिया हो अथवा सड़क किनारे बिजली के खम्भे हों। रूट चार्ट के रास्ते में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध के साथ-साथ आवारा पशुओं को भी विचरने नहीं दिया जाएगा। वही शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य एवं डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिला के तमाम पदाधिकारी के समक्ष सीएम की यात्रा को सफल बनाने के लिए संयुक्त बैठक कर उन्हें ब्रीफ किया है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जारी रूट पर जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के साथ उनकी जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर पूरे कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन के पुलिस पदाधिकारियों को वरीय प्रभार दिया गया है। वही 100 से अधिक दंडाधिकारी के साथ एक हजार से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सीएम के कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को एसपीजी टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ एक मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तथा एक अग्निशामक वाहन की व्यवस्था रहेगी। सीएम के निजी सुरक्षा टीम के द्वारा प्लांट के बाहर बने हेलीपैड का डीएसएमडी मशीन के द्वारा जांच भी किया गया। साथ ही बक्सर कोइलवर तट बंध का भी मशीन के द्वारा जांच किया गया। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि हेलीपैड पर 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए ब्रैकेटिंग किया गया है। वही जनप्रतिनिधियों के लिए अलग से आईडी कार्ड बने है। जो तीन रंगों का होगा। एवं उक्त पर स्थान भी सुनिश्चित कर दिया गया है। मुख्य गेट पर ही आने वाले एक एक व्यक्ति का विधिवत जांच भी किया जाना है।
-कारकेट में प्रतिनियुक्त वाहनों का अधिकारियों ने किया मॉक ड्रिल
कारकेड में प्रतिनियुक्त होने वाले सभी वाहनों की एमभीआई एवं एंटी सबोटाज चेकिंग, साउंड और लाइटिंग सिस्टम की एंटी सबोटाज चेकिंग, कार्यक्रम स्थल के पास उपलब्ध हर तार की चेकिंग, मार्ग में पड़ने वाले सड़क, पुल-पुलिया, डायवर्सन बिजली के खंभों व तारों की चेकिंग, कार्यक्रम स्थल के पास मिट्टी व रोड-पत्थर का ढेर नहीं रहेगा, लोग कार्यक्रम स्थल के पास झोला, छाता, घड़ी, बुके, बैग, गमछा, काला कपड़ा, स्याही व अन्य आपत्तिजनक सामान नहीं ले जा सकेंगे। उनके सामानों को जमा करवा लिया जाएगा और बाद में उन्हें वापस कर दिया जाएगा। इसके अलावा मीडिया कर्मियों के कैमरे, बैट्री व चार्जर आदि की एंटी सबोटाज जांच की जाएगी। इसके अलावा पदाधिकारी के अंगरक्षक व जिला सशस्त्र बल को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री के समीप जाने पर रोक लगायी गई हैं। वहीं भेंट स्वरूप मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले फूल-माला व बुके की गहन रूप से जांच की जाएगी।
सम्बंधित ख़बरें- Pragati Yatra: करोड़ों की सौगात से बदल जाएगी बक्सर की तस्वीर, 15 फरवरी को CM देंगे तोहफा
-सांसद और विधायक भी सीएम से हेलीपैड पर एक निश्चित दूरी बना कर मिलेंगे
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एहतियात व सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल के पास पूर्व से प्राप्त अति विशिष्ट व्यक्तियों की सूची के अनुसार ही उन्हें वहां जाने दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी और को कार्यक्रम स्थल के पास नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले सांसद, विधायक को हेलीपैड से पर्याप्त दूरी पर क्रमबद्ध रूप में खड़ा रखना होगा। कार्यक्रम स्थल आदि जगह पर कार्यक्रम प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व ही एक्सप्लोसिव डिटेक्टर एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर और एनएलजेडी और डॉग स्क्वायड टीम से अच्छी तरह से जांच कराई जाएगी। कार्यक्रम स्थलों के सभी प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी लगाया जाएगा और एंटी सबोटाज जांच कराई जाएगी।
-कहते है एसपी
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर विधि-व्यवस्था के संधारण व सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई स्तरों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। सीएम की यात्रा को लेकर जारी किए गए तात्कालिक आदेश व प्रतिबंध का आम लोग पालन कर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ निपटा जाएगा। – शुभम आर्या , एसपी, बक्सर।
Leave a Reply