-सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र के 50 लाभुकों को चयन कर दिया गया है पर्चा, CO ने कहा; वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सभी कर्मचारी को स्थल चयन के लिए आदेश दिया गया है
बक्सर(सिमरी) सरकार का सपना है कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के लोगो को पक्का मकान नसीब हो। इसको लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना भी संचालित किया जा रहा है। वही आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। यही नहीं जिसके पास जमीन नहीं है। जैसे-तैसे हालत में झोपड़ी में रहने वाले लोगो को जमीन उपलब्ध कराकर आवास योजना का लाभ दिया गया है। जमीन देने के लिए सरकार अभियान बसेरा-2 के तहत भूमि विहीन लाभुकों के बीच पर्चा का भी वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सिमरी अंचल क्षेत्र के करीब 50 चयनित लाभुकों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। इस दौरान सीओ भगवती शंकर पांडेय के द्वारा प्रत्येक लाभुक के घर-घर राजस्व कर्मियों को भेजकर उन्हें पर्चा का लाभ दिलवाया गया।
CO के द्वारा किया गया यह पहल लाभुकों एवं क्षेत्र वासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि बिना कार्यलय के चक्कर लगाए ही हमलोगों को पर्चा मिल गया है। बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें भूमिहीन परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध करायी जा रही है। इसकी पहल भी शुरू कर दी गई है। नगर क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। सीओ भगवती शंकर पांडेय ने कहा कि सर्वेक्षण के उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों को भी बासगीत के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ ही बीसी वन व बीसी टू के भूमिहीन परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्हे बास भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए बीपीएल परिवार होने की बाध्यता भी नही है। बताया कि गैरमजरूआ मालिक व अन्य तरह के गैरमजरूआ भूमि पर बसे परिवारों को वास भूमि का पर्चा सरकारी आदेश के आलोक में दिया जायेगा।
अगर जमीन की कमी होती है तो क्रय नीति के तहत उसी गांव में जमीन की खरीददारी कर ऐसे परिवार को बसाया जायेगा। फिलहाल इस सर्वे के कार्य में राजस्व कर्मचारी लगे हुए है। जल्द ही इसमें विकास मित्रों का सहयोग भी लिया जायेगा। वही पर्चा मिलने के साथ ही लाभुकों को आवास योजना मिलने का राह भी साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें: DM-SP ने किया समीक्षा बैठक, कम शराब की जप्ती को लेकर उत्पाद अधीक्षक से स्पष्टीकरण
Leave a Reply