सात माह मे बक्सर नगर परिषद मे तीन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा पाँच बार ईओ का पदभार ग्रहण किया गया
बक्सर | नगर परिषद, बक्सर में बुधवार को एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला, जब कुमार ऋत्विक ने दूसरी बार कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। कोर्ट के निर्देश के आलोक में उन्होंने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण के दौरान नगर परिषद कार्यालय में उत्साह का माहौल रहा।
तीन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा पाँच बार ईओ का पदभार ग्रहण किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने कुमार ऋत्विक का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। दिनभर कार्यालय परिसर में पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। सभी ने नए कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और नगर विकास को लेकर अपनी अपेक्षाएं साझा कीं।गौरतलब है कि बीते सात महीनों के दौरान नगर परिषद बक्सर में प्रशासनिक स्तर पर काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। इस अल्प अवधि में तीन अलग-अलग अधिकारियों द्वारा कुल पांच बार कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया, जिससे नगर के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा।
-दूसरी बार कुमार ऋत्विक ने नप का लिया प्रभार
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता के प्रमोशन के बाद 29 मई 2025 को स्वच्छता अधिकारी को नगर परिषद बक्सर का प्रभार सौंपा गया था। इसके बाद 14 जून 2025 को डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। स्थानांतरण-पदस्थापन की प्रक्रिया के तहत 16 अगस्त 2025 को कुमार ऋत्विक ने पहली बार कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यभार संभाला।हालांकि प्रशासनिक विवाद और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 5 सितंबर 2025 को मनीष कुमार ने पुनः पदभार ग्रहण कर लिया था। अब एक बार फिर बुधवार, 14 जनवरी 2026 को कोर्ट के आदेश के आलोक में कुमार ऋत्विक ने नगर परिषद बक्सर की कमान संभाल ली है। अब देखना यह होगा कि कुमार ऋत्विक इस बार अपने कार्यकाल में नगर परिषद को कितनी मजबूती और स्थायित्व दे पाते हैं।












Leave a Reply