-वर्षो से नाली के गंदा पानी से त्रस्त था काजीपुर का वार्ड संख्या छह,षष्टम वित्त के माध्यम से होगा नाली व सड़क का निर्माण
न्यूज़ 11 बिहार (बक्सर): सिमरी प्रखण्ड के काजीपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या छह का इलाका वर्षो से कीचड़ एवं गंदा पानी से त्रस्त था। स्थानीय लोग भी काफी परेशान थे। वार्ड के लोगो के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण भी कर लिया गया था। जिसके कारण लोगो को परेशानी हुई।
हालांकि अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय मुखिया के द्वारा नाली व सड़क निर्माण की दिशा में पहल शुरू कर दिया गया है। कई दिनों तक लगातार बारिश के दौरान इस पंचायत के वार्ड में नाली का निर्माण नहीं होने से पानी कहर बरपा रहा था। दूसरी तरफ नाली के जाम होने से बारिश व घरों से निकला पानी सड़क में भरकर हालात को नारकीय बना रहा था।
यह भी पढ़ें: प्रेम और सौहार्द की अवधारणा को मजबूत बनाती है, होली मिलन समारोह का आयोजन
ऐसी आपात परिस्थिति में स्थानीय पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने खुद नाली में उतरकर नाली को साफ करना शुरू कर दिया। नाली को जाम किए कचड़ा को निकाल देने पर पानी निकलना शुरू हो गया। मुखिया को गंदगी साफ करते देखकर दो लोग और उतरे।
इस मौके पर मुखिया ने कहा कि जरूरत इसी बात की है। प्रत्येक व्यक्ति अपना नागरिक कर्तव्य समझकर सप्ताह में एक दिन भी नालियों की सफाई व रख रखाव पर ध्यान देना शुरू कर दें तो समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी। और पंचायत भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा।
Leave a Reply