नहर किनारे बोरे में मिली सड़ी-गली लाश
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में अपराह्न बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब राजपुर नहर पुल के समीप बोरे में बंद एक महिला की लाश मिलने की खबर सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही अवर थानाध्यक्ष रौशन अली के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक सड़ा-गला शव मिला, जो दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
सड़ी-गली अवस्था में शव, पहचान में दिक्कत
शव की हालत इतनी खराब थी कि लोगों को पास जाना भी मुश्किल हो रहा था। शव इस कदर सड़ चुका था कि उसकी पहचान कर पाना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह जानवरों द्वारा नोचा गया था, जिससे यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि शव पुरुष का है या महिला का। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
राजपुर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। अवर थानाध्यक्ष रौशन अली ने बताया कि शव राजपुर नहर पुल के समीप नहर किनारे झाड़ियों में बोरे में बंद मिला। पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि शव को कहीं और मारकर इस सुनसान जगह पर फेंका गया है। हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोरे में शव फेंका जाना निश्चित रूप से किसी अपराध की ओर इशारा करता है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और घटना की शीघ्र जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस के लिए बना सिरदर्द
लगातार आपराधिक घटनाओं से राजपुर थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। शव की शिनाख्त और घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के परिवार का कोई सदस्य लापता हो तो राजपुर थाना से संपर्क करें।














fun88bong88
Yo, Fun88bong88 is where it’s at! Great odds and a solid selection of games. Had a few good nights on there. Definitely a thumbs up from me. Check it out: fun88bong88