Advertisement

बक्सर में NDRF-SDRF कैंप की मांग, अजय राय ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बक्सर में NDRF-SDRF कैंप की मांग
Share

न्यूज़ 11 बिहार। बक्सर

गंगा किनारे बसे संवेदनशील इलाकों में बार-बार होने वाली जल दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद से मुलाकात कर जिले में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) या एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के कैंप की स्थापना की मांग की है।

नगर निवासी युवा समाजसेवी अजय राय ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बक्सर जिला गंगा नदी के विस्तृत तट पर बसा हुआ है। जिले में कई पोखरे, तालाब और गंगा से सटे ग्रामीण क्षेत्र हैं, जो बाढ़ या जल दुर्घटनाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि सिमरी, चक्की, राजपुर, चौसा जैसे कई प्रखंड गंगा नदी के निकट स्थित हैं, जहाँ अक्सर डूबने या नाव पलटने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

दुर्भाग्यवश, बक्सर में एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की कोई स्थायी टीम नहीं है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को समय पर सहायता नहीं मिल पाती और कई बार जान-माल की क्षति हो जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सबसे नजदीकी एनडीआरएफ कैंप पटना के बिहटा में स्थित है, जो बक्सर से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। ऐसी स्थिति में किसी आपात घटना की सूचना मिलने पर राहत टीम को पहुंचने में कई घंटे लग जाते हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में देर हो जाती है।

यदि बक्सर में एक स्थायी कैंप की स्थापना की जाती है, तो न केवल जिले को बल्कि इससे सटे भोजपुर, रोहतास और कैमूर जैसे अन्य जिलों को भी आपातकालीन सहायता मिलने में सुविधा होगी। अजय राय की इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उनके प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह मांग जनहित में है और इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। अजय राय ने आशा जताई कि प्रशासन इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और जल्द ही सकारात्मक पहल करेगा। यदि यह मांग पूरी होती है, तो यह बक्सर जिले के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Fox Nut: मखाना खाने से होते हैं अद्भुत फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *