Advertisement

उद्भेदन : राजपुर गाँव में लाखों की चोरी का पुलिस ने 10 घंटे में किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share

-एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी विशेष टीम, 2.95 लाख नकद बरामद

न्यूज 11 बिहार | डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत तिलकराय हाता थाना क्षेत्र के राजपुर गाँव में शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर करीब चार लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब गृहस्वामी रतन केशरी का पूरा परिवार गहरी नींद में था। घटना की जानकारी सुबह करीब 6 बजे तब हुई जब रतन केशरी की नींद खुली और उन्होंने घर का सामान अस्त-व्यस्त पाया। जांच करने पर पता चला कि घर में रखे बक्से से सोने का मंटीका, दो पीस अंगूठी, कान की बाली समेत अन्य कीमती सामान और नकद राशि गायब थी। घटना की सूचना तुरंत तिलकराय हाता थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की, जिसमें थाना प्रभारी पूजा कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सिपाही शामिल थे। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध दीपक गुप्ता को हिरासत में लिया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान दीपक गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि चोरी की गई नकदी उसने ली थी और वह रकम उसके साथी विवेक यादव के घर पर छिपा दी गई थी। विवेक यादव, जो बड़का राजपुर गाँव का ही रहने वाला है, उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से 2 लाख 95 हजार  नकद बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर ही सफल उद्भेदन कर इलाके में अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है। शुक्रवार को एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने प्रेसवार्ता कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी के अन्य सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी अब भी जारी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सफल ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को पुरस्कृत कराने के लिए वरीय अधिकारियों को सिफारिश भेजी जाएगी। इस कार्रवाई में एसआई आफताब आलम, एएसआई रजनीश कुमार, राजू कुमार और सिपाही अमरजीत कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *