वार्डों में साइनेज बोर्ड से मिलेगी नई पहचान, गंगा सागर तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
लंबे समय तक उपेक्षा और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार का दंश झेलने के बाद अब ब्रह्मपुर नगर पंचायत में तीन वर्ष बाद विकास की सुगबुगाहट लगी है। नगर पंचायत प्रशासन ने कई नई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, जिससे ब्रह्मपुर के नागरिकों को न केवल सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि नगर को एक नई पहचान भी मिलेगी।
पेयजल सुविधा के लिए लगेंगे वाटर एटीएम
ब्रह्मपुर नगर पंचायत के 5 प्रमुख स्थानों पर अब वाटर एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे आम जनता को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इन एटीएम की स्थापना कार्य शुरू किया जाएगा। यह पहल खासतौर पर गर्मी के मौसम में नगरवासियों के लिए राहत लेकर आएगी।
-बालिकाओं के लिए सैनेट्री पैड मशीन की सुविधा
नगर पंचायत प्रशासन ने दो बालिका विद्यालयों में सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन स्थापित कर एक सराहनीय कदम उठाया है। इससे किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और सुविधा दोनों मिल सकेगी। यह महिला स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। इससे 5 रुपया डालकर बच्चियों इसका प्रयोग कर सकती है।
-साइनेज बोर्ड से होगी वार्डों की पहचान
नगर ईओ सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बहुत जल्द ब्रह्मपुर के सभी वार्डों की पहचान उनके नाम वाले साइनेज बोर्ड से होगी। इससे न केवल वार्डों की अलग-अलग पहचान स्थापित होगी, बल्कि लोगों को रास्ता खोजने में भी सुविधा होगी। यह पहल नगर के सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित विकास में सहायक होगी।
-215 डस्टबिन की खरीदारी से सफाई व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 240 लीटर क्षमता वाले कुल 215 डस्टबिन की खरीदारी की जा रही है। इन डस्टबिनों को सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और बाजार क्षेत्रों में लगाया जाएगा, जिससे कचरा प्रबंधन में सुधार होगा और शहर की स्वच्छता में वृद्धि होगी।
-8 सड़कों के निर्माण को मिली तकनीकी स्वीकृति
ब्रह्मपुर नगर के नागरिकों को अब जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलने वाली है। नगर पंचायत प्रशासन ने कुल आठ सड़कों के निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर ली है। इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे आवागमन सुगम होगा और लोगों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी।
-गंगा सागर तालाब का होगा जीर्णोद्धार
नगर के प्रमुख प्राकृतिक जलस्रोत गंगा सागर तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी योजना तैयार कर ली गई है। यह कार्य ‘जल जीवन हरियाली’ योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इससे तालाब की सुंदरता बढ़ेगी और वर्षा जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी मदद मिलेगी।
-विकास को गति देने की तैयारी-ईओ
ईओ सतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि ब्रह्मपुर में विकास कार्यों की गति धीरे-धीरे तेज की जा रही है। विभिन्न योजनाओं पर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जा रहा है, और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर नगरवासियों को देखने को मिलेगा।-सतेन्द्र कुमार वर्मा,ईओ ब्रह्मपुर














jl6casinologin
Yo, getting into JL6 Casino is a breeze with jl6casinologin. Simple and straightforward. Perfect for when I just want to jump into a quick game. Super easy login: jl6casinologin