Advertisement

खुलासा: तियरा चोरी कांड का SP ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

SP revealed the tiara theft case, four accused arrested
Share

-26 जनवरी को पोल्ट्री फार्म में हुआ था चोरी, एक देसी कट्टा-एक कारतूस भी बरामद

BUXAR: बक्सर में पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तियरा में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि 26 जनवरी को रामजी राम के पोल्ट्री फॉर्म से अज्ञात चोरों ने समरसेबुल मोटर, तार, पंखा और अन्य सामान चोरी कर ली थी। मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर की गई छापेमारी में राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैकूआ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में कल्लु कुमार, राधेकृष्ण कुमार, अशोक कुमार और सरोज कुमार शामिल है।

एक देसी कट्टा-एक कारतूस बरामद

मुख्य आरोपी कल्लु कुमार के घर से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। इसके अलावा चोरी का सामान जिसमें 2 स्टैंड फैन, 35 होल्डर, 2 बंडल तार और एक समरसेबुल मोटर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग से कांड संख्या 28/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें- Crime करने से पहले ही पुलिस ने कुख्यात सोनू गुप्ता सहित तीन को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *