Advertisement

चर्चा : डुमरांव-ब्रह्मपुर में नामांकन शुरू, लेकिन अब तक नहीं हुआ प्रत्याशियों का ऐलान, जनता कर रही इंतजार

Share

-महागठबंधन और एनडीए दोनों ने नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान,जनता की निगाहें उम्मीदवारों की घोषणा पर टिकी, चर्चाओं का बाजार गर्म

न्यूज 11 बिहार | बक्सर (डुमरांव)

बक्सर जिले के डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। इससे दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सस्पेंस और राजनीतिक उत्सुकता लगातार बनी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि शुरू हुए एक दिन हो चुके हैं, लेकिन महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख गठबंधनों ने अब तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। डुमरांव और ब्रह्मपुर दोनों ही सीटें राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती हैं। पिछले चुनाव में इन क्षेत्रों में दिलचस्प मुकाबले हुए थे, और इस बार भी जनता को कड़ा संघर्ष देखने की उम्मीद है। लेकिन उम्मीदवारों के नाम सामने न आने से लोगों में एक प्रकार की उत्सुकता और बेचैनी है। सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक एक ही सवाल घूम रहा है आख़िर उम्मीदवार कौन होगा?

-सामंजस्य और समीकरण में उलझे दल
सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपने आंतरिक समीकरणों को साधने में लगे हुए हैं। जातीय संतुलन, स्थानीय जनाधार, पुराने उम्मीदवारों का प्रदर्शन और संगठन की मजबूती जैसे कई पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। यही वजह है कि दोनों गठबंधनों में अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। कुछ विश्लेषक मानते हैं कि यह देरी रणनीतिक हो सकती है ताकि विरोधी दलों को तैयारी का पूरा मौका न मिले। वहीं, कुछ इसे आपसी मतभेद और भ्रम की स्थिति बता रहे हैं। जो भी हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि डुमरांव और ब्रह्मपुर की जनता की निगाहें अब सिर्फ एक चीज पर टिकी हैं उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा। और जब घोषणा होगी, तो निश्चित रूप से चुनावी माहौल में नई गर्मी आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *