Advertisement

अवैध बालू खनन पर विराम लगाने के लिए रात में सडक पर उतरे DM-SP

DM-SP came out on the road at night to stop illegal sand mining
Share

-अवैध बालू खनन: 8 लाख रुपया का हुआ है वसूली, डीएम ने कहा; जारी रहेगा जांच अभियान

बक्सर जिले में अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन की टीम ने गुरूवार की देर रात्रि 09:00 से 11:30 बजे तक डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य के द्वारा डुमरांव नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा, वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों पर संयुक्त रूप से छापामारी की गई। संयुक्त छापामारी के दौरान खनन विभाग द्वारा 02 गीला बालू लदे ट्रक, 07 बिना ढके हुए ट्रक एवं 01 ओवरलोडेड लघु खनिज का परिवहन करते हुए वाहन को जप्त किया गया है। इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा लगभग 2.30 लाख रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है।

वही परिवहन विभाग के द्वारा कुल 106 गाड़ियों के विरुद्ध लगभग 5,60,000 रूपये की राशि वसूली की गई। विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि प्रातः 07:00 बजे के बाद भी राजपुर-चौसा-जेल पइन होते हुए भारी वाहनों का शहर में परिचालन हो रहा है, जिससे प्रायः जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रातः 05:00 बजे सरेंजा, बसही के पास भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पास रोकना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध खनन एवं परिवहन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संयुक्त छापामारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खनन निरीक्षक, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें- 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया पर कट रहा कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *