-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए पुख्ता निर्देश, ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी
न्यूज 11 बिहार | डुमरांव
छठ पर्व के मद्देनज़र शनिवार की देर शाम बक्सर डीएम विद्यानंद सिंह और एसपी शुभम आर्या ने डुमरांव नगर क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया। डीएम एवं एसपी सबसे पहले छठिया पोखर पहुंचे, जहाँ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने छठिया पोखर के साथ-साथ जंगली शिव मंदिर पोखर और अन्य प्रमुख घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट की गहराई की माप, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान पोखरों में गोताखोरों की तैनाती रहेगी और नगर प्रशासन द्वारा लगातार गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी ताकि हर गतिविधि पर प्रशासन की सीधी नजर बनी रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी पोलस्त कुमार को निर्देश दिया कि घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित दल तैयार रखी जाए। प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि रविवार सुबह तक सभी घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था पूरी कर ली जाए ताकि आस्था के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को निर्बाध पूजा-अर्चना करने में कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम बक्सर, नप प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, और उप सभापति विकास ठाकुर भी उपस्थित रहे।














80wins
Hey, 80wins is pretty cool. They got a decent selection of games and the site is easy to use. Nothing too special to write home about, but a solid place to throw down a few bucks. Give it a try at 80wins!