– समाज को झकझोरने वाली घटना, महिला सुरक्षा और पर गंभीर सवाल
न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव स्थित दक्षिण टोला में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक रिटायर्ड फौजी पति ने घरेलू कलह में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब 55 वर्षीय कपिल मुनि सिंह ने अपनी 52 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी का सिर हसिया से रेत दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के वक्त अधिकतर लोग सो रहे थे। अचानक महिला की चीख सुनाई दी और जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो खून से लथपथ उर्मिला देवी का शव छत पर पड़ा था। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। तुरंत इसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
-फरार पति 40 मिनट में बक्सर टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कपिल मुनि सिंह मौके से फरार हो गया था। लेकिन एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की और आधुनिक तकनीकों की मदद से महज 40 मिनट के भीतर आरोपी को बक्सर टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया घरेलू कलह में यह कठोर कदम उठाया।
-हत्या के प्रयुक्त हथियार गंगा में फेंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को कपिल मुनि ने घटना के बाद गंगा नदी में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस हथियार की तलाश कर रही है और इसके लिए गोताखोरों की मदद भी ली जा सकती है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और नमूनों को इकट्ठा किया।
-पारिवारिक कलह बना इस हत्या का कारण
ग्रामीणों का कहना है कि कपिल मुनि सिंह और उर्मिला देवी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था। कई बार गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन कपिल मुनि किसी की बात नहीं मानता था। वह स्वभाव से गुस्सैल और मनबढ़ किस्म का व्यक्ति था। सेवानिवृत्ति के बाद वह ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली स्थित पावर ग्रिड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था, लेकिन अनुशासनहीनता के कारण उसे वहां से भी निकाल दिया गया था।
-परिवार पर टूटा दुःख का कहर
कपिल मुनि और उर्मिला देवी के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बेटा सरोज सिंह दिल्ली में रहकर काम करता है, जबकि धीरज सिंह और विशाल सिंह गांव में रहकर होमगार्ड बनने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों बेटियों की शादी पहले ही की जा चुकी है। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है और गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
-एफआईआर दर्ज नहीं, पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
-महिला सुरक्षा और सामाजिक चेतना पर सवाल
इस बर्बर हत्याकांड ने एक बार फिर समाज में व्याप्त घरेलू हिंसा, मानसिक अस्थिरता और स्त्री-सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर पहले ही इस तरह के व्यवहार को गंभीरता से लिया जाता, तो शायद उर्मिला देवी की जान बच सकती थी। यह घटना एक चेतावनी है कि घरेलू कलह को नजरअंदाज करना किस हद तक खतरनाक हो सकता है। पुलिस अब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है और केस की तफ्तीश जारी है।
-कहते है एसडीपीओ
अरक हत्याकांड को लेकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया में यह मामला घरेलू विवाद निकल रहा है। हालांकि पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। -अफाक अख्तर अंसारी,एसडीपीओ डुमरांव।














11winnerapk
Needed the 11winner APK, and this place had it. Downloaded it quick. Seems safe enough. FYI: 11winnerapk