न्यूज़ 11 बिहार | बक्सर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर गांव से पुलिस ने बुधवार को एक दुनाली राइफल बरामद की है। यह छापेमारी अहियापुर की हालिया घटना के बाद जिलेभर में बढ़ाई गई पुलिस सक्रियता के तहत की गई। जिला पुलिस कप्तान शुभम आर्या के निर्देश पर जिले के संवेदनशील व्यक्तियों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए ब्रह्मपुर पुलिस ने बुधवार को नंदपुर स्थित जिला परिषद सदस्य के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां से एक अवैध दुनाली राइफल बरामद हुई। मौके से एक व्यक्ति दामोदर यादव, पिता स्व. शिव कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। जब पुलिस ने राइफल का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो मौके पर मौजूद लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दामोदर यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह बंदूक उनके दिवंगत पिता द्वारा लाया गया था। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। बरामद राइफल को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी है। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि बंदूक का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं किया गया। बताते चले कि अहियापुर की घटना के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई।














92jeetoapp
The 92jeetoapp makes gaming on the go super easy. Downloaded it last week and already hooked. Get it here 92jeetoapp.